देश में बड़े आतंकी हमले का संदिग्ध इंदौर से गिरफ्तार , एनआईए ने ईमेल के जरिये पुलिस को किया था अलर्ट

सरफराज मेमन ने 12 साल तक हांगकांग, पाकिस्तान और चीन से आतंकी ट्रेनिंग ली है। अब मुंबई एटीएस करेगी पूछताछ
इंदौर पुलिस ने सरफराज मेमन को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है।
इंदौर पुलिस ने सरफराज मेमन को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है।social media

इंदौर। एनआईए द्वारा जारी किये देश में बड़े हमले के अलर्ट पर इंदौर पुलिस ने सरफराज मेमन को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। एनआईए ने मुंबई और इंदौर पुलिस को इनपुट दिया था कि वह विदेशों से ट्रेनिंग लेकर आया है और संदिग्ध आतंकी भारत में बड़ा हमला करने की फिराक में है। इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर बताया कि एनआईए की ओर से इस बारे में इनपुट प्राप्त हुआ था। उसके बाद इंदौर पुलिस ने सरफराज नाम के संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।

जानकारी की मुताबिक सरफराज 12 साल तक हांगकांग में रहा है और पाकिस्तान और चीन से आतंकी ट्रेनिंग ली है। वह 2007 के आसपास इंदौर के खजराना में भी रहा था। मकान बेचने के बाद ग्रीन पार्क कालोनी में आ गया था। पुलिस के पास वर्ष 2016 से पहले का उसके पासपोर्ट का रिकार्ड नहीं है। उसके पासपोर्ट में 15 बार चीन और हांगकांग जाने की एंट्री दर्ज है।

चंदन नगर थाना पुलिस रविवार देर रात उसे तलाशने उसके घर और दुकान पर पहुंची लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद पुलिस उसके माता पिता को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाई। माता पिता के थाने आने के बाद उसने पुलिस को फोन कर खुद थाने आने की बात कही। देर रात पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। अब मुंबई का आतंकवाद विरोधी दस्ता (एटीएस) सरफराज से पूछताछ करेगा।

बता दें कि एनआइए ने ईमेल इनपुट से मुंबई पुलिस को मेमन के बारे में सूचना दी थी। एनआइए को जानकारी मिली थी कि वह मुंबई का रहने वाला है। मुंबई एटीएस हरकत में आई और इंदौर के इंटेलिजेंस डीसीपी रजत सकलेचा को बताया कि सरफराज मूलत: ग्रीन पार्क कालोनी (चंदननगर) स्थित फातमा अपार्टमेंट का रहने वाला है।

गंभीरता से जांच कर रही पुलिस : गृह मंत्री

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के इनपुट के आधार पर इंदौर पुुलिस ने सरफराज नाम के संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि एनआईए की ओर से इस बारे में इनपुट प्राप्त हुआ था। उसके बाद इंदौर पुलिस ने सरफराज नाम के संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com