संदिग्ध सरफराज का मोबाइल, ई-मेल अकाउंट और वाट्सएप डेटा उगलेगा उसके राज
मध्यप्रदेश, इंदौर। एनआईए, मुंबई एटीएस और इन्टेलिजेंस के अधिकारियों ने संदिग्ध सरफराज से कई घंटों की पूछताछ के बाद उसे रिहा कर दिया है। सरफराज को हिदायत दी गई है कि वह देश छोडक़र नहीं जाएगा। साथ ही पुलिस की सख्त निगरानी में रहेगा। इसके अलावा भी कई तरह की शर्तों के साथ सरफराज को छोड़ा गया है। जांच एजेंसियों को फिलहाल सरफराज के खिलाफ कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं मिले है।
संदिग्ध सरफराज मेमन को सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसकी सूचना एनआईए और मुंबई एटीएस को दी गई थी। सूचना मिलने के बाद जांच एजेंसियों के अधिकारी इंदौर पहुंचे थे। सरफराज से कई घंटों तक सख्ती से पूछताछ के बाद जांच एजेंसियों ने उसे मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात शर्तों के साथ रिहा कर दिया है। सरफराज के संबंध में एनआईए ने मुंबई और इंदौर एटीएस को अलर्ट जारी किया था। सरफराज पर संदेह है कि उसने पाकिस्तान, अफगानिस्तान में आतंकवादी संगठनों के कैंप में रहकर 12 साल तक प्रशिक्षण लिया है। सरफराज को भले ही रिहा कर दिया हो , लेकिन उसके मोबाइल, ई-मेल अकाउंट और वाट्सएप डेटा को खंगाला जा रहा है। जिससे कई राज सामने आने की संभावना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।