खरगोन में हुए टैंकर दुर्घटना में अब तक 7 की मौत
खरगोन में हुए टैंकर दुर्घटना में अब तक 7 की मौतSocial Media

टैंकर अग्निकांड: खरगोन में हुई टैंकर दुर्घटना में अब तक 7 की मौत- एक के बाद एक घायलों ने तोड़ा दम

खरगोन, मध्यप्रदेश : खरगोन में हुए भीषण धमाके में घायल हुए कई लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर सात पर पहुंच गई है।

खरगोन, मध्यप्रदेश। एमपी के खरगोन जिले में बीते दिनों पेट्रोल और डीजल से भरे टैंकर के पलटने से आग लग गई थी, पलटी खाई टैंकर को देखने पहुंचे आसपास के ग्रामीण लोग भी इस आग का शिकार हो गए थे। इस हादसे में घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज हो रहा था इस दौरान एक के बाद एक घायलों ने दम तोड़ दिया है।

इलाज के दौरान हुई कई लोगों की मौत :

खरगोन जिले में टैंकर पलटने के बाद इसमें हुए भीषण धमाके में घायल हुए कई लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को दम तोड़ दिया। इसके बाद हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर सात पर पहुंच गई है।

घटना में अब तक 07 लोगों की मौत हुई

मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को अस्पताल में पांच मरीजों ने एक-एक कर दम तोड़ दिया। कल सुबह अनिल पिता नत्थू की मौत हो गई थी। बेटे के बाद पिता नत्थू ने भी दम तोड़ दिया। इसके बाद हीरालाल पिता सरदार, मनु पिता और कन्हैया पिता की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे पहले रंगू मौके पर ही जलकर कंकाल में तब्दील हो गई थी। इसके बाद दूसरी मौत उसकी ममेरी बहन नीरा की उपचार के दौरान हुई थी। ऐसे घटना में अब तक 07 लोगों की मौत हो चुकी है।

बुधवार को हुआ था हादसा :

गौरतलब है कि  बुधवार सुबह गांव के पास डीजल-पेट्रोल से भरा एक टैंकर पलट गया था। टैंकर पलटते ही ग्रामीण वहां पहुंच गए थे और ईधन भर-भर कर ले जाने लगे थे। तभी टैंकर में धमाके के साथ आग लग गई थी। इस हादसे में कई लोगों की मौत और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस दौरान टैंकर में अचानक ब्लास्ट हुआ था, जिसमें कई लोग इसकी चपेट में आ गए थे।

खरगोन में हुए टैंकर दुर्घटना में अब तक 7 की मौत
खरगोन में पेट्रोल-डीजल भरा टैंकर पलटने से डिपो में धमाका, 22 से ज्यादा लोग घायल- सीएम ने जताया दुख

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co