टैक्स चोरी मामला : वाधवानी की न्यायिक अभिरक्षा 27 जुलाई तक बढ़ी

इंदौर, मध्य प्रदेश : कर चोरी का आंकड़ा बढ़ सकता है, ऐसी स्थित में आरोपी वाधवानी की न्यायिक अभिरक्षा 27 जुलाई 20 तक बढ़ाए जाने की अर्जी दी, कोर्ट ने वाधवानी की न्यायिक अभिरक्षा 27 जुलाई तक बढ़ाई।
टैक्स चोरी मामला
टैक्स चोरी मामलाSocial Media

हाइलाइट्स :

  • जेल मैनुअल के अनुसार इलाज हो

  • डीजीआई ने कोर्ट में अर्जी पेश की थी

  • डीजीजीआई और डीआरआई की टीम ने करोड़ो की टैक्स चोरी के मामले में वाधवानी को गिरफ्तार किया था।

इंदौर, मध्य प्रदेश। टैक्स चोरी मामले में डीजीजीआई ने उद्योगपति किशोर वाधवानी की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ाए जाने के संबंध मे पेश किया। वाधवानी की मेडिकल रिपोर्ट जेल से मय प्रतिवेदन पेश की। स्पेशल कोर्ट में डीआरआई के विशेष लोक अभियोजक चंदन ऐरन ने एक अर्जी पेश कर वाधवानी की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ाए जाने के संबंध में प्रस्तुत किया। अर्जी में कहां गया कि, प्रकरण में अभी अन्य सह आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी होना है, अपराध गंभीर प्रकृति का है, कर चोरी का आंकड़ा बढ़ सकता है, ऐसी स्थित में आरोपी वाधवानी की न्यायिक अभिरक्षा 27 जुलाई 20 तक बढ़ाए जाने की अर्जी दी, कोर्ट ने वाधवानी की न्यायिक अभिरक्षा 27 जुलाई तक बढ़ाई।

वाधवानी की ओर से कोर्ट में ईलाज के संबंध में अर्जी पेश :

किशोर वाधवानी के वकील की ओर से एक अर्जी पेश कर कहां गया है कि विशेष चिकित्सकीय लाभ व विशेष आहार व प्रायवेट अस्पताल में इलाज कराए जाने के लिए अर्जी पेश की गई, डीआरआई के विशेष लोक अभियोजक चंदन ऐरन ने इनकी अर्जी पर आपत्ति लेते हुए कहा कि, आरोपी को प्रायवेट अस्पताल में ईलाज कराए जाने पर आपत्ति कोर्ट में दर्ज कराई, साथ ही कहां कि जेल मैनुअल अनुसार उसका उचित इलाज कराए जाने में कोई आपत्ति नहीं है।

छापे में महाराष्ट्र तक सप्लाई होने की बात सामने आई थी :

जांच एजेेंसियों द्वारा 30 मई को इंदौर के गुटखा कारोबारी गुरोनमल माटा, उसके बेटे के विभिन्न ठिकानों पर छापा मारा गया था। यह बात सामने आ गई थी कि लॉकडाउन के दौरान इंदौर से महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर अवैध गुटखा और सिगरेट की सप्लाई की। इसके बाद जांच एजेंसियों ने उज्जैन में भी छापे मारे थे, 3 कंपनियों, 8 से ज्यादा कारखानों और 20 से ज्यादा गोदामों पर भी कार्रवाई को अंजाम दिया जा चुका है।

ट्रांजिट रिमांड पर सौंपा था :

इंदौर के उद्योगपति किशोर वाधवानी को डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यु इंटेलीजेंस (डीआरआई) की टी्म ने 225 करोड़ की टैक्स चोरी के मामले में गत दिनों मुंबई से गिरफ्तार किया था, वहां पर वाधवानी की ओर से कोर्ट में जमानत अर्जी पेश की थी, कोर्ट ने सभी तर्को को सुनने के बाद वाधवानी की जमानत याचिका खारिज करते हुए 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड सौंप दी थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com