MP में बढ़ा डेल्टा+वैरिएंट का खतरा, भोपाल से फिर सामने आया Variant का मामला

Bhopal, Madhya Pradesh: देश-प्रदेश में अब नए डेल्टा प्लस वैरिएंट का खतरा तेजी से बढ़ रहा है, डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट को लेकर बढ़ रही चिंता के बीच भोपाल में इसका एक और मामला सामने आया है।
MP में बढ़ा डेल्टा+वैरिएंट का खतरा
MP में बढ़ा डेल्टा+वैरिएंट का खतराSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। देश-प्रदेश में अब नए डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus Variant) तेजी से अपने पैरा पसार रहा है, बता दें कि जहां देश में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के कई मामले सामने आ चुके हैं वहीं, अब मध्यप्रदेश में भी नए डेल्टा प्लस वैरिएंट का खतरा बढ़ गया है, डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट को लेकर बढ़ रही चिंता के बीच राजधानी भोपाल में इसका एक और मामला सामने आया है।

भोपाल में डेल्टा प्लस वैरिएंट का एक और मामला सामने आया :

बता दें कि, मध्यप्रदेश की राजधानी में संक्रमण की दूसरी लहर के काबू में आने के बाद अब कोरोना के नए डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus Variant) का मामला मिलने से चिंता बढ़ गई है, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस का एक और मामला सामने आया है।

कोरोना संक्रमित हुई महिला में मिला यह वैरिएंट :

मिली जानकारी के मुताबिक शहर के साकेत नगर क्षेत्र में 65 साल की एक महिला में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई है, बता दें कि महिला को मई के पहले हफ्ते में कोरोना संक्रमण हुआ था, उन्हें कोरोना से बचाव के टीके का एक डोज भी संक्रमित होने के पहले लग चुका था।

पहले भोपाल के बरखेड़ा पठानी में मिला था ये वैरिएंट

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की राजधानी में हफ्ते भर पहले भोपाल के बड़खेड़ा पठानी में एक महिला में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई थी, पहले जिस महिला में यह वैरिएंट मिला था, उसकी भी हालत ठीक है। प्रदेश में अभी तक छह मामले इस वैरिएंट के मिल चुके हैं, इनमें दो की मौत हो चुकी है।

बताते चलें कि, यह दूसरी लहर में आंतक मचाने वाले डेल्टा वैरिएंट का ही बदला स्वरूप है, गांधी मेडिकल कालेज भोपाल के डॉक्टर लोकेंद्र दवे ने कहा कि डेल्टा प्लस कितना संक्रामक और घातक है, इस बारे में शोध चल रहा है। ये भी पढ़े- नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर प्रदेश में Delta Plus Variant का पहला मामला

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com