भाई-दूज की MP के नेताओं दी हार्दिक बधाई
भाई-दूज की MP के नेताओं दी हार्दिक बधाईSocial Media

भाई-बहन के प्रेम एवं अटूट विश्वास के प्रतीक पर्व भाई-दूज की MP के नेताओं दी हार्दिक बधाई

भोपाल, मध्यप्रदेश : भाई-दूज की बधाई देते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि, हर भाई-बहन में प्रगाढ़ स्नेह हो। रिश्तों का धन दिन दूना रात चौगुना बढ़े, सुदीर्घ जीवन हो।

भोपाल, मध्यप्रदेश। दिवाली पर्व के आखिरी दिन भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है, भाई दूज का पर्व कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन मनाया जाता है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने भाई-बहन के प्रेम एवं अटूट विश्वास के प्रतीक पर्व भाई-दूज की हार्दिक बधाई दी है।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी बधाई :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर लिखा है कि, यमस्वसर्नमस्तेऽसु यमुने लोकपूजिते। वरदा भव मे नित्यं सूर्यपुत्रि नमोऽस्तु ते॥ भाई-बहन के अप्रतिम और अनंत प्रेम के प्रतीक पर्व #भाई_दूज की आपको हार्दिक बधाई! हर भाई-बहन में प्रगाढ़ स्नेह हो। रिश्तों का धन दिन दूना रात चौगुना बढ़े। सुदीर्घ जीवन हो। सदैव मंगल व शुभ हो, शुभकामनाएं!

हमारी संस्कृति और परंपरा के इस उत्सव पर सभी भाई-बहनों के बीच का अटूट बंधन और अधिक मजबूत हो तथा जीवन में यह प्रेम सदैव बना रहे, भगवान से मेरी यही प्रार्थना है

मुख्यमंत्री शिवराज

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :

एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि, समस्त देशवासियों को भाई-बहन के बीच प्रेम, स्नेह और विश्वास के प्रतीक भाई दूज के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

आप सभी को भाई दूज के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक यह पर्व सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए, ईश्वर से यही कामना है।

वीडी शर्मा

पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- “भाई और बहन के प्रेम के पर्व भाई दूज की आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें। भाई-दूज का यह पावन पर्व बहनों की रक्षा के संकल्प और भाइयों की लम्बी आयु की कामना का पर्व है, आइये आज हम सभी मध्यप्रदेश को बहनों की खुशी और सुरक्षा में अव्वल प्रदेश बनाने का संकल्प लें”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co