आवासहीनो को मालिकाना हक देगी शिवराज सरकार टीकमगढ़ से आज भू-अधिकार योजना का शुभारंभ
मध्यप्रदेश। शिवराज सिंह चौहान आज टीकमगढ़ जिले में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना का कार्यक्रम उत्साहपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से करने वाले हैं। योजना में जिले के सभी 8 हजार हितग्राहियों के हाथों में स्वीकृति पत्र पहुँचाने का कार्य सुनिश्चित कर लिया जाए। मुख्यमंत्री चौहान मंगलवार को मंत्रालय में टीकमगढ़ जिले में 4 जनवरी को होने वाले योजना के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। टीकमगढ़ के कलेक्टर बैठक में वर्चुअली शामिल हुए और कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी दी। भू- अधिकार योजना का शुभारंभ करने के लिए आज सीएम टीकमगढ़ पहुंचेंगे।
हितग्राही का डेटा किया तैयार :
चुनावी साल में वोटर्स को आकर्षित करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान योजना पर पिछले एक साल से काम कर रहे थे। अक्टूबर 2021 में पृथ्वीपुर विधानसभा के उपचुनाव के दौरान एक गांव में एक परिवार ने रहने के लिए जगह न होने की परेशानी बताई। सीएम को बताया गया कि, परिवार में 50-60 सदस्य हैं। हालत ऐसी है कि, घर में सोने तक के लिए जगह नहीं है। उसके बाद सीएम ने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया। सीएम ने राजस्व विभाग के अमले को निर्देशित करके योजना के पात्र हितग्राही खोज कर डेटा तैयार कराने के आदेश दिए। गांवों में आबादी भूमि के बीच उपलब्ध जमीन पर 600 वर्ग फीट के पट्टे देने के लिए पात्र हितग्राहियों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
ऐप या पोर्टल पर पात्र कर सकेंगे आवेदन :
SAARA ऐप या पोर्टल पर पात्र आवेदक आवेदन दर्ज कर सकेंगे। ये आवेदन ऐप के जरिए ग्राम पंचायत के सचिव और पटवारी के पास पहुंचेगा। पटवारी और पंचायत सेक्रेटरी जांच रिपोर्ट ऐप पर ही दर्ज कर आवेदन को तहसीलदार को फॉरवर्ड करेंगे। तहसीलदार आवेदन का प्रारंभिक परीक्षण कर RCMS पर रजिस्टर्ड करेंगे। इसके बाद सूचना का प्रकाशन कर दावे-आपत्ति बुलाकर उनका परीक्षण कराया जाएगा। ग्राम सभा के अभिमत के आधार पर तहसीलदार आदेश पारित करेंगे। इसी आधार पर ई-हस्ताक्षर के जरिए पट्टा जारी किया जाएगा।

टीकमगढ़ जिले का कार्यक्रम अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बने : सीएम
टीकमगढ़ जिले में आज मुख्यमंत्री के आतिथ्य में 10 हजार 918 हितग्राहियों को 129.37 करोड़ मूल्य के आवासीय भू-खंडों का वितरण किया जायेगा। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि, टीकमगढ़ जिले का कार्यक्रम ऐसा हो, जो अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बने। कार्यक्रम का बेहतर प्रचार-प्रसार हो, जिससे जन-जन तक संदेश पहुँचे। कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रचारित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि, पट्टों का वितरण गरीबों के लिए बड़ी सौगात है। गरीबों की मांग के अनुरूप पट्टे देने का कार्य किया गया है।
टीकमगढ़ जिले से मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना का शुभारंभ होने जा रहा है। इसके तहत जिले के 10 हजार 500 परिवारों को 120 करोड़ रुपए मूल्य के भूखंडों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि, योजना में जमीन का पट्टा पति-पत्नी के नाम पर होगा। उन्हें कोई प्रीमियम नहीं देना होगा। जमीन पूरी तरह से निशुल्क मिलेगी और भू-खण्ड के साथ बाकी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। एसडीएम सीपी पटेल ने बताया कि, कार्यक्रम स्थल के पास मुख्यमंत्री आवासीय भू- अधिकार योजना के तहत प्लॉट का ले-आउट डाला है। पर्ची सिस्टम के आधार पर हितग्राहियों को भूखंड आवंटित किए हैं।
Also Read :
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।