मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा- यह चुनाव मात्र वोट की लड़ाई नहीं, धर्म और अधर्म की लड़ाई
हाइलाइट्स:
सीहोर जिले की विधानसभाओं में पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा
मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि विपक्ष के पास सनातन धर्म का परिचय नहीं है ।
मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा शेर की खाल पहनने से गीदड शेर नहीं बनता।
सीहोर, मध्यप्रदेश । यह मात्र वोट की लडाई नहीं, अधर्म और धर्म की लडाई है। यह लड़ाई उनसे है जो राम का नाम लेते है और कोर्ट में हलफनामा देकर राम के अस्तित्व को नकारते है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास सनातन धर्म का परिचय नहीं है। सनातन धर्म रानी दुर्गावती का बलिदान है, सनातन धर्म अहिल्याबाई का अभिमान है। यह बात केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को सीहोर जिले की विधानसभाओं में पहुंची जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जब तक गीता का सार और गंगा की धार है। तब तक सनातन कोई समाप्त नहीं कर सकता है। उन्होंने गठबंधन का नाम इंडिया रखे जाने पर कहा कि नाम बदलने से फर्क नहीं पडता। शेर की खाल पहनने से गीदड शेर नहीं बनता। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण और अंत्योदय के संकल्प के साथ भारतीय जनता पार्टी काम कर रही है। मध्यप्रदेश में घर की बेटी को लक्ष्मी के रूप में शासकीय योजना के माध्यम से पूजा है और 46 लाख से अधिक बेटियों को लखपति बनाया है।
जिस पार्टी ने लाड़ली बहना योजना से एक करोड 31 लाख महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है। गौरव की बात है कि उस पार्टी का नाम भारतीय जनता पार्टी है। उन्होंने कहा कि हम यह भ्रम न पाले की आगामी समय में हम सिर्फ चुनाव लडने वाले है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता की सेवा का काम करती है और जब सेवा कार्य पूरा होता है तो जनता का आशीर्वाद लेने के लिए उनके बीच पहुंचती है। भारतीय जनता पार्टी जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से आपसे आशीर्वाद लेने आयी है।
हर महिला को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें सशक्त बनाऊंगा - शिवराजसिंह चौहान
इछावर विधानसभा के ग्राम अमलाह में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 15 माह की सरकार में भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को बंद करने के अलावा कुछ नहीं किया। संबल योजना, किसान सम्माननिधि, कन्यादान योजना को बंद कर दिया। भाजपा सरकार जिस दिन से फिर सरकार में आई सभी योजनाओं को शुरू कर लाडली बहना योजना में बहनों को 1 हज़ार रुपए प्रतिमाह उनके खातों में भेजना शुरू किया। किसान सम्मान निधि में 6 हज़ार रुपए केंद्र सरकार और इतनी ही राशि प्रदेश सरकार मिलाकर हर साल किसानों को 12 हज़ार रुपए उनके खातों में डाल रही है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना में अक्टूबर से 1250 रुपए भेजूंगा। इसे बढ़ाकर 3000 रूपए कर दूंगा। हर महिला को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें सशक्त बनाऊंगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।