ज्योतिरादित्य सिंधिया vs डॉ. गोविंद सिंह
ज्योतिरादित्य सिंधिया vs डॉ. गोविंद सिंहSocial Media

जो लोग अपने आपको नहीं जोड़ सके वह भारत क्या जोड़ेंगे : ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कसा तंज। नेता प्रतिपक्ष डॉ. सिंह बोले तो हमारा स्वागत करें सिंधिया।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पहली बार बड़ा बयान देते हुए कहा कि जो लोग अपने आपको नहीं जोड़ सके वह भारत क्या जोड़ेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि आखिर भारत टूटा ही कब था जो उसे जोड़ने की बात कांग्रेस कह रही है। सिंधिया रविदास जंयती के कार्यक्रम के बाद मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे।

सिंधिया ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की हकीकत सबने देखी कि जिस राज्य में यात्रा पहुंची तो वहां सभी कांग्रेसी साथ में चलते दिखे, लेकिन जैसे ही यात्रा उस प्रदेश से निकली वैसे ही सब बिखर जाते थे, यह उस दल की हकीकत है। कमलनाथ के ग्वालियर दौरे को लेकर सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर का हमारा इतिहास रहा है अतिथियों का भव्य स्वागत करने का तो ऐसे में कमलनाथ हमारे अतिथि है और उनका जोरदार स्वागत होना चाहिए पर अतिथि अतिथि ही होता है इस बात का भी ध्यान रखने की परंपरा रही है। फूल सिंह बरैया के चिडिय़ों को शिकारी दाना डालने के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा से ही शोषित, वंचित समाज के लिए काम किया है और हर समाज के संत को ऊंचा स्थान प्रदान करने का काम किया है। संविधान निर्माण डॉ. भीमराव अंबेडकर का मान सम्मान पूरे विश्व में बढ़ाने का काम मोदीजी ने किया है, जबकि कांग्रेस 70 साल सत्ता में रहने के बाद भी उनके मान सम्मान के लिए कोई काम नहीं कर सकी तो ऐसे में कोई अगर कुछ कहता है तो उस बात का जवाब उन्हीं के समाज के लोग देंगे।

सिंधिया ने ग्वालियर दौरे के दौरान राजमाता विजया राजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में भौतिकी ऐप का शुभारंभ किया जो कि रितेश गोयल द्वारा संचालित किया जा रहा है। बता दें कि यह ऐप भौतिक विज्ञान के प्रति छात्रों के दृष्टिकोण में अंतर लाएगा।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का पलटवार :

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अतिथि देवो भव: वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि यदि कमलनाथ, दिग्विजय सिंह अतिथि हैं तो सिंधिया हम सबका स्वागत करें और हमें भोज दें।

मीडिया से बात करते हुए डॉ. सिंह ने अरुण यादव के मुख्यमंत्री के चेहरे वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये किसी की उड़ाई हुई अफवाह है, प्रदेश के सभी बड़े नेताओं ने साथ बैठकर तय किया है कि चुनाव कमलनाथ के नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा और वे ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे।

डॉ. गोविंद सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अतिथि देवो भव: वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि यदि कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, गोविंद सिंह हम सब अतिथि हैं तो सिंधिया को हमारा स्वागत करना चाहिए और हमें भोज दें। गोविंद सिंह ने कहा कि भाजपा का कभी किसी अनुसूचित जाति वर्ग से वास्ता नहीं रहा जबकि कांग्रेस हमेशा से इनके साथ खड़ी रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज भिंड में बाहर से हजारों लोग बुलाये गए हैं सरकारी कर्मचारियों को भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया। गोविंद सिंह ने कहा कि आज एक बार फिर मुख्यमंत्री उन लोगों को प्रमाण पत्र देंगे जिन्हें पहले से सुविधाएं मिल रही है, ये नौटंकी है, विकास यात्रा नहीं विनाश यात्रा है, जनता इनकी हकीकत जानती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com