Tikamgarh News
Tikamgarh NewsSocial Media

Tikamgarh News: किसान दंपती ने अपने मासूम बालक के साथ फांसी लगाकर दी जान, सामने आई ये वजह

Tikamgarh News: अब आत्महत्या का मामला मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से सामने आया है। जिले में किसान दंपती ने अपने मासूम बालक के साथ फांसी लगाकर जान दे दी है।

हाइलाइट्स :

  • आत्महत्या का मामला प्रदेश के टीकमगढ़ से सामने आया

  • किसान दंपती ने मासूम बालक के साथ फांसी लगाकर दी जान

  • इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची

Tikamgarh News: प्रदेश में हर रोज किसी न किसी क्षेत्र में मौत को गले लगाने की खबरें सामने आ रही हैं, अब आत्महत्या का मामला मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से सामने आया है। जिले में किसान दंपती ने अपने मासूम बालक के साथ फांसी लगाकर जान दे दी है।

फंदे पर झूलते हुए मिले शव

मिली जानकारी के मुताबिक, केशरीगंज गांव में रहने वाला चौकी चौकी केवट अपनी पत्नी राखी के साथ फांसी के फंदे पर झूल गया। इसके पहले मासूम पुत्र मनीष को फंदे पर लटकाया गया, जिसका शव अलग मिला है। जबकि दंपती के शव एक ही फंदे पर झूलते हुए मिले।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने पंचनामा बनाते हुए शवों को फंदे से नीचे उतारा गया और पीएम के लिए भिजवाया जा रहा है। जबकि पूरे मामले में बारीकी से जांच शुरू हो गई है। शुरूआती जांच के दौरान लोगों ने कहा कि किसान कर्ज के तले दबा हुआ था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है।

बता दें, MP में सुसाइड केस के आंकड़े बहुत तेजी से बढ़ रहे है, ज़िन्दगी से हताश होकर आत्महत्या करने वालों की संख्या हर रोज बढ़ती ही जा रही है। बीते दिनों ही जबलपुर के चरगवां थाना इलाके के ग्राम बिजना में एक ही परिवार के 3 लोग फांसी के फंदे पर झूलते मिले थे। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co