आज सीएम लाड़ली बहना योजना की तृतीय किस्त के अंतरण के साथ ही जिलेवासियों को देंगे विकास कार्यों की सौगात
हाइलाइट्स-
आज मध्यप्रदेश के रीवा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा
कल सीएम रीवा से जारी करेंगे तीसरी किस्त, फिर लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 1000
बहना योजना की तृतीय किस्त के अंतरण के साथ ही जिलेवासियों को विभिन्न विकासकार्यों की सौगात देंगे
Ladli Bahna Sammelan: आज 10 अगस्त को रीवा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। रीवा जिले में आयोजित महिला सम्मेलन कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना की तृतीय किस्त के अंतरण के साथ ही जिलेवासियों को करोड़ों रुपये के विभिन्न विकासकार्यों की सौगात देंगे।
CM आज लाड़ली बहनों को देंगे रक्षा बंधन का अमूल्य उपहार
बहनों को आज फिर मिलेंगे 1-1 हजार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) 1.25 करोड़ बहनों के खाते में तीसरी किस्त के रूप में 1209 करोड़ सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। रीवा का कार्यक्रम 1 बजे प्रारंभ होगा। सीएम ने कहा- मेरी आप सभी से अपील है कि अपने-अपने गांव, शहर और वार्ड में अपने भाई को सुनने इस कार्यक्रम में जरूर उपस्थित रहें।
स्थान: जिला रीवा
समय: दोपहर 1 बजे
मेरी बहनों के घर आज फिर आ रहीं खुशियां! लाड़ली दिवस की मेरी सभी सवा करोड़ बहनों को स्नेहिल बधाई!
CM शिवराज
सीएम महिलाओं के खाते में जमा करेंगे लाड़ली बहना योजना की तीसरी किस्त
मिली जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान सवा करोड़ से अधिक पात्र महिलाओं के खाते में एक हजार 209 करोड़ रुपए की तीसरी किस्त की राशि जमा करेंगे। इसके पहले इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को दो हजार 419 करोड़ रुपए से अधिक की राशि प्राप्त हो चुकी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।