आज महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती
आज महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंतीSocial Media

आज महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती, सीएम और गृहमंत्री ने ट्वीट कर किया कोटि-कोटि नमन

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती है, महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर CM चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें याद कर नमन किया है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। गरीबों, शोषितों, वंचितों व महिलाओं के उत्थान के लिये ताउम्र संघर्ष करने वाले महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती है। बता दें, कि आज के दिन महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्म हुआ था। महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर देश उन्हें याद कर रहा है।

ज्योतिबा फुले का जन्म पुणे में हुआ था :

बताते चलें कि, 11 अप्रैल 1827 को ज्योतिबा फुले का जन्म पुणे में हुआ था, उनकी माता का नाम चिमणाबाई तथा पिता का नाम गोविंदराव था, वह भारत के महान विचारक, समाजसेवी, लेखक और दार्शनिक में गिने जाते हैं, ज्योतिबा फुले ने समाज में महिलाओं के उत्थान के लिए काफी कार्य किए, यही नहीं उन्होंने महिलाओं के लिए देश का पहला महिला शिक्षा स्कूल खोला था। इसके अलावा ज्योतिबा फुले भारतीय समाज में होने वाले जातिगत आधारित विभाजन और भेदभाव के कट्टर दुश्मन थे, उस समय महाराष्ट्र में जाति प्रथा बड़े पैमाने पर फैली हुई थी, बता दें कि ज्योतिबा फुले की मृत्यु 28 नवंबर 1890 को पुणे में हुई, 1888 में उन्हें 'महात्मा' की उपाधि दी गई थी।

CM चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी उन्हें याद कर किया नमन

सीएम शिवराज ने 'महात्मा ज्योतिबा फुले' को किया याद

महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- अपने अभिनव विचारों और क्रांतिकारी प्रयासों से अंत्योदय के कल्याण के लिए प्राण-प्रण से प्रयास करने वाले समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले जी को जयंती पर कोटि-कोटि नमन! हम आपके अंत्योदय के ध्येय को प्राप्त कर एक नये और समर्थ भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- सत्यशोधक समाज के संस्थापक, शिक्षा के प्रबल समर्थक व समाजसुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती पर सादर नमन। समाज में व्याप्त भेदभाव की कुप्रथा के खिलाफ आवाज उठाकर महात्मा फुले ने जो अलख जगाई, वह समाज के उत्थान के लिए आज भी मिसाल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com