डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि आज
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि आजSudha Choubey - RE

'मिसाइल मैन' के नाम से विख्यात डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि आज, MP के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

आज भारत के 11वें राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि है। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

भोपाल, मध्य प्रदेश। आज भारत के 11वें राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि है। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम एक महान विचारक, लेखक और वैज्ञानिक थें। आज डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

शिवराज सिंह चौहान ने दी श्रद्धांजलि:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "भारत रत्न, मिसाइल मैन के रूप में विख्यात पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिशः नमन। आपने जिस समर्थ, शक्तिशाली और अत्याधुनिक भारत की कल्पना की, उसे साकार करने के लिए हम सभी कृत संकल्पित हैं।"

नरोत्तम मिश्रा ने कही यह बात:

वहीं, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को नई उड़ान देने वाले महान वैज्ञानिक, 'मिसाइल मैन' के नाम से विख्यात पूर्व राष्ट्रपति, युवाओं के प्रेरणास्रोत, भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।"

वीडी शर्मा ने कही यह बात:

वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "करोड़ों युवाओं के प्रेरणा पुरुष, महान वैज्ञानिक और देश के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न से सम्मानित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण नमन। राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय योगदान के लिए यह कृतज्ञ राष्ट्र उनका सदैव ऋणी रहेगा।"

महान वैज्ञानिक, युवाओ के आदर्श व मार्गदर्शक, भारत के पूर्व राष्ट्रपति 'भारतरत्न' डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय

तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था जन्म:

जानकारी के लिए बता दें कि, राष्ट्रपति कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 में तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था और 27 जुलाई 2015 को भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलांग में व्याख्यान देते समय हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने साल 2002 से 2007 तक भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया. डॉ. कलाम को भारत और विदेशों के 40 से अधिक विश्वविद्यालयों व संस्थानों से डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com