पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने हनुवंतिया हेलीकॉप्टर जॉयराइड का किया शुभारंभ

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने गुरुवार को जल-महोत्सव हनुवंतिया में हेलीकॉप्टर जॉयराइड का वर्चुअल शुभारंभ किया।
पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने हनुवंतिया हेलीकॉप्टर जॉयराइड का किया शुभारंभ
पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने हनुवंतिया हेलीकॉप्टर जॉयराइड का किया शुभारंभSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने गुरुवार को जल-महोत्सव हनुवंतिया में हेलीकॉप्टर जॉयराइड का वर्चुअल शुभारंभ किया। उन्होंने इस मौके पर सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि प्रदेश साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये जल-महोत्सव के दौरान हेलीकॉप्टर जॉयराइड के माध्यम से पर्यटक इस नवाचार का लुत्फ उठायेंगे और हनुवंतिया का मनोरम दृश्य देखेंगे।

प्रमुख सचिव पर्यटन श्री शिवशेखर शुक्ला ने कहा कि पर्यटन बोर्ड बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि सुरक्षित और आनंदमय जॉयराइड का पर्यटक आनंद ले सकें, इसके‍ लिये हनुवंतिया में इसकी शुरूआत की गई है। यह जॉयराइड अभी 15 दिसम्बर से 15 जनवरी तक पूरे एक माह रहेगी। जल-महोत्सव के समय पर्यटक इस जॉयराइड के माध्यम से हनुवंतिया टापू और आसपास के अन्य स्थल लगभग 5 से 7 मिनिट में देख सकेंगे।

हेलीकॉप्टर जॉयराइड में पर्यटक हनुवंतिया टापू और हनुवंतिया के विभिन्न दर्शनीय स्थलों का एरियल व्यू का लुत्फ उठा सकेंगे। पर्यटक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन के माध्यम से राइड बुक कर जॉयराइड का अनुभव ले सकते हैं।

पर्यटक आसमान से देख सकेंगे हनुवंतिया :

प्रदेश में जल पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से प्रतिवर्ष हनुवंतिया में जल महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसके अंतर्गत इस पूरे आयोजन पर्यटकों व वॉटर स्पोर्ट्स व एडवेंचर लवर्स के लिए वॉटर स्पोर्ट्स व एडवेंचर एक्टिविटी का संचालन किया जाता है इस वर्ष भी इस आयोजन का छठवें संस्करण का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा किया गया था उक्त शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा यहाँ हेलिकॉप्टर से पर्यटकों के लिए जॉय राइड शुरू करने की घोषणा की गई थी इस कड़ी में आज मध्यप्रदेश पर्यटन द्वारा शाश्वत एविएशन के सहयोग से हेलीकॉप्‍टर जायराइड का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शाश्वत एविएशन के संचालक श्री सचिन तोमर व अरविंद मेहता भी उपस्थित थे। ज्ञातव्‍य है कि पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से नवीन गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है

आज इस शुभारम्‍भ के अवसर पर मध्‍यप्रदेश पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव श्री शिवशेखर शुक्‍ला का कहना है कि, हनुवंतिया में साहसिक एवं जलक्रीड़ा पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु हेलीकॉप्‍टर जायराइड का संचालन पर्यटकों के लिए इस टापू की खूबसूरती को महसूस करने के लिए अनूठा प्रयास है, मैं आयोजक एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देता हूं।

जॉय राइड के राउंड में 5-6 पर्यटक जा सकेंगे :

7 सीटर इस हेलीकॉप्टर की जॉय राइड के एक राउंड में 5-6 पर्यटक आसमान से हनुवंतिया का एरियल व्यू का नज़ारा देख सकेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com