सुसाइड के 66 दिन बाद मृतक नर्स का ट्रांसफर
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बीते रोज भोपाल से जारी एक आदेश ने झकझौर दिया। एक नर्स के सुसाइड के 66 दिन बाद भोपाल से एक आदेश जारी हुआ है। आदेश में नर्स का ट्रांसफर भी हुआ है। नर्स ने सुसाइड से पहले अपने ट्रांसफर के लिए विभाग में कई अर्जियां लगाई थीं। इसके बाद भी ट्रांसफर नहीं हुआ तो डिप्रेशन में आकर उसने नींद की गोलियों का ओवरडोज लेकर सुसाइड कर लिया था। नर्स तनवी दबंडे मूलत बैतूल की रहने वाली थी, वह खोड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ थी, वो डिप्रेशन में थी।
परिवार भोपाल में रहता है, इसी वजह से नर्स अपना ट्रांसफर भोपाल या फिर भोपाल के आस-पास के किसी अस्पताल में कराना चाहती थी, ताकि वह समय पर डॉक्टर से इलाज करा सके और परिवार के करीब रहकर डिप्रेशन दूर कर सके। बात दिसंबर 2022 की है। संविदा स्वास्थ्यकर्मी अनिश्चितकालीन हडताल पर थे। उस दौरान खोड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तनवी को लगातार 90-90 घंटों तक ड्यूटी करनी पड़ रही थी। इस वजह से वह काफी थक गई थी। 20 दिसंबर को तनवी ने सरकारी आवास में नींद की ज्यादा गोलियां खा लीं। ओवरडोज के कारण उसकी मौत हो गई। 23 फरवरी की शाम स्वास्थ्य विभाग के नर्सिंग स्टाफ के ट्रांसफर की एक सूची जारी हुई थी। सूची में सातवे नंबर पर तनवी दबंडे का नाम है। उसने खुद के खर्चे पर अपना ट्रांसफर करवाया था। सूची के अनुसार, उसका स्थानांतरण रायसेन जिला अस्पताल में हुआ है। आदेश आने के बाद तनवी के साथ काम कर चुके स्टाफ का कहना है कि अगर ट्रांसफर के यही आदेश पहले आ गए होते तो तनवी आज हमारे बीच होती।
तनवी को उत्कृष्ट काम के लिए कई बार मिला सम्मान
तनवी के साथ कम कर चुकी एक नर्स ने नाम और पहचान उजागर न करने की शर्त पर बताया कि वह कई बार कहती थी कि वह यहां काफी अकेला महसूस करती है, काफी परेशान रहती है। वह चाहती थी कि कैसे भी उसका ट्रांसफर घर या घर के आसपास किसी जिले में हो जाए तो परेशानी काफी हद तक खत्म हो जाएगी। वह ट्रांसफर के लिए लंबे समय से प्रयास कर रही थी। उसकी इच्छा पूरी तो हुई, लेकिन मौत के बाद। उसके साथ काम कर चुकी नर्सों के अनुसार वह काफी होनहार थी। उसे उत्कृष्ट काम के लिए कई बार सम्मानित भी किया गया था।
नर्सिंग स्टाफ तनवी दबंडे के निधन की जानकारी भोपाल में भेज दी गई थी। इसके बावजूद त्रुटि हुई है। यह ट्रांसफर की सूची भोपाल से जारी हुई है।
पवन जैन, जिला चिकित्सा और स्वास्थ्य, अधिकारी शिवपुरी
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।