सागर में दो बड़े हादसे: कार-ट्रक में सीधी भिड़ंत में 5 घायल
सागर में दो बड़े हादसे: कार-ट्रक में सीधी भिड़ंत में 5 घायलसांकेतिक चित्र

सागर में दो बड़े हादसे: कार-ट्रक में सीधी भिड़ंत में 5 घायल, कंटेनर ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को रौंदा

मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है।मध्य प्रदेश के सागर जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। खबर आई है कि, सागर जिले में दो बड़े हादसे हो गए।

सागर, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। मध्य प्रदेश के सागर जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। खबर आई है कि, सागर जिले में दो बड़े हादसे हो गए। पहले हादसे में एक कार और ट्रक की सीधी भिड़ंत हो गई, जिसमें 5 लोग घायल हुए है। वहीं, दूसरे हादसे में एक कंटेनर ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को रौंद दिया।

कार-ट्रक में सीधी भिड़ंत में 5 लोग हुए घायल:

खबर आई है कि, सानौधा थाना क्षेत्र के सागर-गढ़ाकोटा रोड पर रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक ने सामने से आ रही कार को टक्‍कर मार दी। हादसे में कार सवार परिवार को गंभीर चोंटे आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि, कार के परखच्चे उड़ गए।

जानकारी के अनुसार, सानौधा थाना के पास चौधरी पेट्रोल पम्प के सामने मोड़ में सागर मकरोनिया अकुंर कालोनी निवासी प्रेमचन्द्र जैन का परिवार कुंडलपुर जाते समय सुबह 7.30 बजे दुर्घटना का शिकार हो गया। जैन परिवार अपनी कार से कुंडलपुर जा रहा था, तभी चौधरी पम्प के पास मोड़ पर सामने से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई।

कंटेनर ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को रौंदा:

वहीं, दूसरा हादसा राहतगढ़ थानाक्षेत्र में हुआ है। यहां राहतगढ़-सागर मार्ग पर चौकी गांव के मंदिर के पास बाइक सवार दो युवक कंटेनर के पहिए के नीचे आ गए। हेलमेट लगाए होने से दोनों के सिर कुचलने से बच गए, लेकिन जान नहीं बच पाई। मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर कंटेनर जब्त कर लिया है।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, बाइक क्रमांक एमपी 19एमडब्ल्यू 9843 से युवक राहतगढ़ तरफ से सागर की ओर जा रहे थे। बाइक के आगे कंटेनर क्रमांक एमपी 34 एच 6677 चल रहा था। तभी एक कार ने ओवरटेक किया, जिससे बाइक सवार लड़खड़ाकर कंटेनर की चपेट में आ गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co