Uma Bharti Replied To Randeep Surjewala
Uma Bharti Replied To Randeep SurjewalaRE-Bhopal

उमा भारती की रणदीप सुरजेवाला को नसीहत, कहा-पहले अपना घर संभालिए!

Uma Bharti Replied To Randeep Surjewala: भाजपा वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर रणदीप सुरजेवाला के बयान का जवाब दिया है।

हाइलाइट्स :

  • रणदीप सुरजेवाला ने बताया था भाजपा को घमंडी।

  • उमा भारती ने जन आशीर्वाद यात्रा में न बुलाये जाने पर जताया था दुख।

  • चुनाव से पहले दोनों पार्टियों के बीच ज़ुबानी हमले तेज।

भोपाल, मध्यप्रदेश। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को अपना घर सँभालने की नसीहत दी है। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है। उमा भारती, जन आशीर्वाद यात्रा में न बुलाये जाने से दुखी थीं, इस विषय पर उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान बयान भी जारी किया था। इस बात पर रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा को घेरते हुए इसे बीजेपी का घमंड बताया था।

भाजपा वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर रणदीप सुरजेवाला के बयान का जवाब दिया है। उन्होंने सुरजेवाला को पार्टी और उनके बीच में न आने की सलाह देते हुए लिखा है कि, रणदीप सिंह सुरजेवाला जी, आप मेरे एवं मेरी पार्टी के बीच में मत आइए, अपना घर संभालिए।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने पिछले दिनों बयान जारी क्र कहा था कि, "अपने पूर्वजों का अपमान करना भाजपा की संस्कृति है। जिस तरह से पीएम मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और दो दर्जन वरिष्ठ नेताओं को किनारे कर दिया। शिष्य अपने गुरु का अनुसरण कर रहा है। यहां भी, सीएम शिवराज सिंह चौहान अहंकार में अपनी पार्टी के सदस्यों का अपमान कर रहे हैं।"

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Uma Bharti Replied To Randeep Surjewala
शिवराज जहां बोलेंगे वहां करूंगी चुनाव प्रचार- उमा भारती

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co