पूर्व मुख्यमंत्री Uma Bharti का बयान चर्चा में- मैं सरकार बनाती हूं, चलाता कोई और है

छतरपुर, मध्यप्रदेश : छतरपुर में उमा भारती ने बयान देते हुए कहा कि मैं सरकार बनाती हूं, फिर कोई और सरकार चलाता है। उमा भारती का यह बयान MP के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
Uma Bharti का बयान चर्चा में
Uma Bharti का बयान चर्चा मेंSyed Dabeer Hussain - RE

छतरपुर, मध्यप्रदेश। भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) का बड़ा बयान सामने आया है, जो चर्चा में बना हुआ है। बता दें, छतरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का सीएम की कुर्सी छोड़ने का दर्द फिर छलक उठा है, उमा भारती ने बयान देते हुए कही ये बड़ी बात।

नागरिक स्वागत कार्यक्रम के दौरान उमा भारती ने दिया ये बयान

छतरपुर (Chhatarpur) में आयोजित नागरिक स्वागत कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बयान देते हुए कहा कि मैं सरकार बनाती हूं, फिर कोई और सरकार चलाता है। उमा भारती का यह बयान एक बार फिर मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।

मैं 2024 चुनाव लड़ूंगी: उमा भारती

साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने इस दौरान 2024 में चुनाव लड़ने के संकेत भी दिए हैं, उमा भारती ने कहा कि उनकी तरफ से कभी भी चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान नहीं किया गया। उन्होंने ने सिर्फ 2019 का चुनाव नहीं लड़ने को कहा था लेकिन यह कभी नहीं कहा कि मैं कोई चुनाव नहीं लड़ूंगी।

उमा भारती को एक साल में ही छोड़ना पड़ी थी MP सीएम की कुर्सी

बता दें कि उमा भारती को मध्य प्रदेश सीएम की कुर्सी एक साल में ही छोड़ना पड़ी थी और उसके बाद फिर उमा भारती को सीएम बनने का मौका नहीं मिला। इसलिए एक बार फिर उमा भारती का ये दर्द छलक उठा है और छतरपुर में आयाेजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम के दौरानभाजपा की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा- मैं सरकार बनाती हूं, चलाता कोई और, 2024 में मैं लड़ूंगी चुनाव... इसके साथ ही उमा भारती ने केन बेतवा लिंक परियोजना पर भी बात की है। इसके स्वीकृत होने के बाद भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती छतरपुर जिले के उस मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने इस योजना के लिए मन्नत मांगी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com