उमा भारती ने सीएम की सराहना करते हुए कहा
उमा भारती ने सीएम की सराहना करते हुए कहा Priyanka Yadav-RE

भोपाल में हुक्का लाउंज पर हुई कार्रवाइयों का Uma Bharti ने किया स्वागत, ट्वीट कर CM की सराहना की

भोपाल, मध्यप्रदेश : उमा भारती ने सीएम की सराहना करते हुए कहा कि, हमारे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मेरे बड़े भाई शिवराज सिंह ने नशा मुक्ति अभियान का प्रारंभ कल से कर ही दिया।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद राजधानी के कई स्थानों पर पुलिस ने हुक्का लाउंज के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। भोपाल में पुलिस ने कई हुक्का लाउंज और रेस्टारेंट पर दबिश दी और यहां से अवैध हुक्का सामग्री की जब्ती बनाई, भोपाल में देर रात कई हुक्का लाउंज पर हुई कार्रवाइयों का पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने स्वागत किया है।

उमा भारती ने सीएम की सराहना की

हुक्‍का लाउंज पर कार्रवाई को लेकर उमा भारती ने सीएम शिवराज की सराहना की है, उन्होंने ट्वीट कर लिखा- हमारे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मेरे बड़े भाई शिवराज सिंह ने नशा मुक्ति अभियान का प्रारंभ कल से कर ही दिया। जिस तरह से हुक्का बार लाउंज और नशे के अवैध व्यापार को ध्वस्त कर देने के लिए अधिकारियों को कड़े कदम उठाने का आदेश दिया है, वह अभिनंदनीय है।

भोपाल में पुलिस ने हुक्का लाउंज पर दी दबिश

जिसके बाद भोपाल में वरिष्ठ पुलिस के अधिकारियों के निर्देश पर हबीबगंज, शाहपुरा, रातीबड़, टीटी नगर, जहांगीराबाद के हुक्का लाउंज और रेस्टारेंट में रेड की। एमपी नगर में पुलिस ने पांच हुक्का लाउंज पर कार्रवाई की। अयोध्या नगर में दो होटलों में दबिश दी गई। साथ ही आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

भोपाल में पुलिस ने हुक्का लाउंज पर दी दबिश
भोपाल में पुलिस ने हुक्का लाउंज पर दी दबिशSocial Media
उमा भारती ने सीएम की सराहना करते हुए कहा
भोपाल : कई स्थानों के हुक्का लाउंज पर पुलिस की छापेमारी, हुक्का संचालकों पर हुई कार्रवाई

बताते चलें कि, इससे पूर्व शनिवार को उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर प्रदेश में एक बार फिर अभियान छेड़ने की बात कही थी। उन्‍होंने कई ट्वीट कर लिखा था कि, भाजपा की ही नहीं बल्कि पूरे देश के राजनीतिक दलों की यह समस्या है की शराब के संबंध में उनकी कोई निश्चित नीति नहीं है। यह पूर्णतः राज्यों का विषय हैं एवं राज्य सरकारें ही अपने तरीक़े से इस पर नीति बनाती हैं और वह नीति इस पर निर्भर हो जाती हैं की शराब माफ़िया का इस पर कितना शिकंजा हैं।

उन्होंने कहा था, सरकार का अभियान सफल हो, नई शराब नीति बने एवं मध्यप्रदेश भाजपा एवं भाजपा शासित प्रदेशों के लिये मॉडल स्टेट बने, लोगों की ज़िंदगी नष्ट करके शराब से वसूले गये राजस्व के लालच से मुक्त हो कर राजस्व के नये विकल्प तलाशने में भी मध्यप्रदेश मॉडल स्टेट बन सकता हैं ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com