ठण्डे बस्ते में जिला पंचायत सीईओ के जांच के आदेश
ठण्डे बस्ते में जिला पंचायत सीईओ के जांच के आदेशराज एक्सप्रेस, संवाददाता

Umaria : ठण्डे बस्ते में जिला पंचायत सीईओ के जांच के आदेश

उमरिया, मध्यप्रदेश : जांच टीम को 7 दिन में देना था जवाब, बीते 17 दिन। 30 पंचायतों की जांच नहीं कर पा रहे जिले के वरिष्ठ अधिकारी।
Summary

मध्यप्रदेश भंडार क्रय नियम एवं सेवा उर्पाजन नियम 2015 का पालन न होने की जिले की तीनों जनपद की 10-10 ग्राम पंचायतों की जांच टीम बनाकर 07 दिन के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का पत्र कार्यालय जिला पंचायत द्वारा जारी किया था, लेकिन 15 दिन बीतने के बाद भी जांच अधिकारी जनपदों के अधीन आने वाली 30 पंचायतों की जांच नहीं कर पाए।

उमरिया, मध्यप्रदेश। जिले की तीनों जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में मध्यप्रदेश भंडार क्रय नियम एवं सेवा उर्पाजन नियम 2015 का पालन न करने की शिकायत के बाद कलेकटर के अनुमोदन के बाद जिला पंचायत के मुखिया ने तीनों जनपद पंचायत के 10-10 ग्राम पंचायतों की जांच के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग उमरिया, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उमरिया, जिला कोषालय अधिकारी जिला उमरिया, लेखाधिकारी जिला पंचायत उमरिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबंधित जनपद के जिम्मेदारों को जांच सौंपी थी, उक्त आदेश में स्पष्ट उल्लेख किया गया था कि गठित जांच दल के द्वारा जांच कर प्रतिवेदन 07 दिवस के अंदर उपलब्ध कराये, लेकिन जांच अधिकरियों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया के आदेशों को संभवत: रद्दी की टोकरी में डाल दिया है।

खुद पर हुई कार्यवाही के बाद जागे सरपंच :

उमरिया जिले की मानपुर जनपद की मुख्यालय की ही ग्राम पंचायत मानपुर के सरपंच के विरूद्ध मध्यप्रदेश भंडार क्रय नियम एवं सेवा उर्पाजन नियम 2015 का पालन न करने सहित अन्य मामलों में दोषी पाते हुए पद से पृथक करने के चलते ग्राम पंचायत मानपुर के सरपंच शारदा गौतम ने जिले सहित राजधानी के वरिष्ठ अधिकारियों से 10-10 ग्राम पंचायतों की नामजद शिकायत कर जांच की मांग उठाई थी, पूर्व सरपंच शारदा गौतम का आरोप था कि जिले में ग्राम पंचायतों में क्रय नियमों का पालन न करने पर एवं राजनैतिक/ शासन के संरक्षण में भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जिस पर कार्यवाही की मांग की गई थी।

कटघरे में 30 ग्राम पंचायत :

मानपुर के पूर्व सरपंच शारदा प्रसाद गौतम ने प्रत्येक जनपद पंचायत की 10-10 ग्राम पंचायतों की जांच की मांग की थी, जिसमें मानपुर की डोडका, सिगुड़ी, मुडगुड़ी, बडख़ेरा, माला, पतौर, कुशम्हा, बचहा, रोहनिया परासी के अलावा करकेली जनपद की कोहका-47, गहिरा टोला, हर्रवाह, गोपालपुर, मसूरपानी, डगडौआ, पटपरा, देवरी मजरा, तामन्नारा इसके अलावा बिरसिंहपुर पाली जनपद की ग्राम पंचायत पहडिय़ा, कांचोदर, भिम्माडोंगरी, भौतरा, तिवनी, मलियागुड़ा, घुनघुटी, औढ़ेरा, कुशमहाखुर्द, मालाचुआ में मध्यप्रदेश भंडार क्रय नियम एवं सेवा उर्पाजन नियम 2015 का पालन नहीं करने की बातें सामने आई है।

जिम्मेदारों पर भी हो कार्यवाही :

शिकायत में पंचायतों के सरपंचों के साथ ही सचिव, पंचायत समन्वयक अधिकारी, खण्ड पंचायत अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी मानपुर तथा जिले के नियंत्रण अधिकारी जिन्हें जानकारी होने के बावजूद कार्यवाही नहीं की गई, उन्हें विरूद्ध भी कार्यवाही की जाये, चर्चा है कि जांच अधिकारी इसलिए कार्यवाही से पीछे हट रहे है कि अगर जांच हुई तो, लगभग पंचायतों में उक्त मामले प्रमाणित होंगे, मजे की बात तो यह है कि जांच के दायरे में आने वाली सभी पंचायतों की उक्त शिकायत के बाद जांच का पता है, लेकिन जांच न होना उनके द्वारा किये गये भ्रष्टाचार को मिलने वाली सहमति की बात को बल दे रहा है।

साहब कहीं जाने की जरूरत नहीं :

ग्राम पंचायतों में मध्यप्रदेश भंडार क्रय नियम एवं सेवा उर्पाजन नियम 2015 का पालन न करने वाली पंचायतों की जांच के लिए जांच टीम को कहीं जाने की जरूरत नहीं है, अगर जिम्मेदार जांच अधिकारी चाहे तो, पंचायत दर्पण खोल कर बैठ जाये और 10-10 ग्राम पंचायतों के बिलों को देखे, कुछ बिल तो ऐसे सामने आयेंगे, जिसमें स्पष्ट नजर आयेगा कि किस कदर पंचायतों ने भ्रष्टाचार का खुला-खेल खेलते हुए वेण्डरों को लाभ पहुंचाया है, लेकिन जिले में बैठे जांच अधिकारी संभवत: अपने ही वरिष्ठों के आदेशों को कागज के रद्दी के टुकड़े के अलावा कुछ नहीं मानते।

इनका कहना है :

जिन ग्राम पंचायतों के जांच के आदेश मिले हैं, उन ग्राम पंचायतों को हमने कहा है कि दस्तावेज तैयार रखें, किसी भी दिन जिले की टीम आकर जांच कर सकती है।

के.के. रैकवार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, करकेली

जांच के आदेश हमें मिले थे, हमने ग्राम पंचायतों को अवगत करा दिया है, जांच जिले की टीम द्वारा की जाएगी।

कन्हाई कुम्हर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, बिरसिंहपुर पाली

जांच जिले की टीम को करनी है, ग्राम पंचायतों को हमने अवगत करा दिया है।

राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मानपुर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com