तो पंचायत में खपाई चोरी की रेत!
तो पंचायत में खपाई चोरी की रेत!राज एक्सप्रेस, संवाददाता

Umaria : तो पंचायत में खपाई चोरी की रेत!

उमरिया : जिले की जनपद पंचायत बिरसिंहपुर पाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में अवैध रेत की सप्लाई की गई है। अवैध उत्खनन पर खनिज प्रशासन पूरी तरह से रोक लगाने में असमर्थ नजर आ रहा है।
Summary

अवैध उत्खनन पर प्रशासन रोक लगाने के कितने भी ढोल पीट ले, लेकिन पंचायतों में वेण्डरों के माध्यम से लग रहे बिलों की अगर जांच हुई तो, प्रशासन की ढोल की पोल खुल जायेगी। बिरसिंहपुर पाली जनपद की ग्राम पंचायत कुरकुचा में लगे खनिज सप्लाई में वेण्डर और रोजगार सहायक ने खेल-खेला है।

उमरिया, मध्यप्रदेश। जिले की जनपद पंचायत बिरसिंहपुर पाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में अवैध रेत की सप्लाई की गई है। अवैध उत्खनन पर खनिज प्रशासन पूरी तरह से रोक लगाने में असमर्थ नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर अवैध रेत उत्खनन और परिवहन को लेकर राजस्व विभाग, खनिज विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारी भी चुप्पी साधे बैठे हैं। जिस कारण रेत माफिया पंचायतों में रेत खपा रहे हैं, पंचायत में होने वाले निर्माण में वेण्डर द्वारा चोरी की रेत सप्लाई को पंचायत के ही जिम्मेदार बढ़ावा दे रहे हैं।

फर्जी बिलों का जखीरा :

जनपद पंचायत बिरसिंहपुर पाली की ग्राम पंचायत कुरकुचा में लाखों की रेत बजरंग ट्रेडर्स द्वारा सप्लाई के बिल लगाकर भुगतान लिये गये हैं, निर्माण कार्य में रेत लाकर निर्माण कार्य किया जा रहा है, मजे की बात तो यह है कि कुरकुचा पंचायत बिना रायल्टी के ही रेत खरीदी की है। जिससे एक ओर जहां रेत ठेकेदार को नुकसान हुआ है, वहीं दूसरी ओर पंचायत के जिम्मेदारों ने चोरी को बढ़ावा दिया है, सूत्रों की माने तो पंचायत के रोजगार सहायक ने फर्म संचालक से सांठ-गांठ कर रेत के फर्जी बिल लगाये है, अगर निर्माण कार्याे एवं बिलों का मूल्याकंन हुआ तो, फर्जी बिलों का जखीरा सामने आयेगा।

चोरी की है रेत :

ग्राम पंचायत कुरकुचा के रोजगार सहायक राम चरित्र सिंह के चहेते फर्म संचालक ऋषि कांत शुक्ला की फर्म बजरंग ट्रेडर्स नामक फर्म वार्ड नंबर 12 मेन रोड बिरसिंहपुर पाली से 15 जनवरी 2020 से 26 जून 2021 तक 14 बिलों में 2 लाख 25 हजार 500 की रेत वेण्डर द्वारा सप्लाई की गई है, चर्चा है कि खनिज विभाग अगर इन बिलों की रेत की रॉयल्टी की जांच करे तो, वेण्डर द्वारा की गई रेत की चोरी का खुलासा हो सकता है, साथ ही पंचायत के जिम्मेदार पर भी गाज गिर सकती है।

फर्जी ईटीपी का सहारा :

ग्राम पंचायत के सचिव राम चरित्र सिंह द्वारा अपने चरित्र को साफ रखने के चक्कर में रेत की रॉयल्टी नंबर दिया, जिसमें एस 4095546105, एस-9710308080, 1065265427, एस-9450356714, 3340166651, 445435319, 5072227974, 5881949785, 9716304730, 5391836011, 5391836011, 3863637961, 1827825576, 833398515 एवं 3414210262 दिया, अगर इन नंबरों की जांच की जाये तो, बीते दिनों देवगवां खुर्द में हुई वेण्डरों पर कार्यवाही उचेहरा पंचायत में खुलासा हो सकता है।

मिली भगत के आरोप :

सरकार द्वारा पंचायतों में किए जा रहे भुगतानों में पारदर्शिता लाने के लिए चाहे कितने भी प्रयास क्यों न किए गए हों, लेकिन ग्राम पंचायत के सरपंच-रोजगार सहायक एवं वेण्डर की मिलीभगत से पंचायत में फर्जी बिल लगा ही लेते हैं, ऐसा ही खेल कुरकुचा पंचायत में खेलने की चर्चा अब आम हो चली है, ग्राम पंचायत में वर्ष 2020 से रोजगार सहायक को वित्तीय प्रभार दिया गया, अगर रोजगार सहायक के वित्तीय प्रभार मिलने के बाद से लगे बिलों एवं निर्माण कार्याे का मूल्याकंन हुआ तो, पंचायत में हुए फर्जीवाड़े का खुलासा हो सकता है।

इनका कहना है :

मामला आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है, जांच कर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

कन्हाई कुंवर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, बिरसिंहपुर पाली

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com