धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कही यह बात
गुना, मध्य प्रदेश। बागेश्वरधाम और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। धीरेंद्र शास्त्री के कथा में लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ती है। उनके दरबार में आम लोगों के साथ-साथ कई नेता भी पहुंचते हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ, सीएम शिवराज और तमाम नेताओं के बाद केंद्रीयमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंचे। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ग्वालियर आ रहे थे, लेकिन ग्वालियर जाने से पहले वह गुना पहुंचे, जहां उन्होंने बागेश्वर धाम के कथावाचक दिव्य दरबार में पहुंचकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लिया। इस दौरान सिंधिया ने धीरेंद्र शास्त्री के मंच से ही भाजपा की ब्रांडिंग की।
ये नेता भी रहे मौजूद:
बता दें कि, दशहरा मैदान पर चले छह दिवसीय धार्मिक महाकुंभ का समापन बुधवार को बाग बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार के साथ हुआ। इस दौरान उन्होंने दरबार में लोगों की अर्जी और समस्याएं सुनीं। कथा के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी दशहरा मैदान पहुंचे। वहीं, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का स्वागत किया। पंडित शास्त्री ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया को श्रीमंत कहते हुए संबोधित किया। इस मौके पर उनके साथ पंचायत मंत्री महेंद्रसिंह सिसोदिया, पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव, पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा, अशोकनगर विधायक जजपालसिंह जज्जी, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह सिकरवार, जिपं अध्यक्ष अरविंद धाकड़ आदि मौजूद रहे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शेयर की तस्वीरें:
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस दौरान की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि, "गुना में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम संगीतमय कथा में सम्मिलित होकर सुखद आनंद की अनुभूति हुई। इस दौरान बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री जी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। गुना का वातावरण पूरी तरह से राममय था व जनसमूह अपने आराध्य के जीवन की आनंदमय बातों में पूरी तरह से रमा हुआ था। इस शुभ व पावन अवसर पर 20 भुजा माता मंदिर, गुना के नवीन स्वरुप को भक्तों के सामने प्रस्तुत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।"
जानकारी के लिए बता दें कि, दरबार में धीरेंद्र शास्त्री कभी हास्य-परिहास, तो कभी सामान्य मुद्रा में नजर आए। पहली बार गुना आने वाले पं. शास्त्री ने यहां के लोगों को बार-बार गुना के पागलों कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, "गुना के लोगों का राम भक्ति के लिए पागलपन अदभुत है, इसे बरकरार रखें। शास्त्री ने दिव्य दरबार से एक बार फिर भारत को हिंदु राष्ट्र बनाने की मंशा का जिक्र किया।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।