Union Minister Jyotiraditya Scindia
Union Minister Jyotiraditya ScindiaRE Gwalior

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण, कहा गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नही किया जाएगा

केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यो के पूर्ण होने की निर्धारित समय-सीमा का ध्यान रखा जाए।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने एलिवेटेड रोड अंतर राज्य बस अड्डा आईएसबीटी महाराज बाड़ा सहित मुरार नदी के उन्नयन संबंधी कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त कार्य कराने के निर्देश दिए।

केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने प्रवास के दौरान कहा कि एलिवेटेड रोड अंतर राज्य बस अड्डा आईएसबीटी का कार्य बहुत अच्छा होना चाहिए है। कार्य के दौरान गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस संबध में कई स्थनीय लोगो से भी चर्चा की। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा कर कुछ सुझाव भी दिए है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यो के पूर्ण होने की निर्धारित समय-सीमा का ध्यान रखा जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co