VR टेक्नोलॉजी से मतदान का वास्तविक अनुभव
VR टेक्नोलॉजी से मतदान का वास्तविक अनुभवRaj Express

मतदाताओं को प्रेरित करने की अनोखी पहल, VR टेक्नोलॉजी के माध्यम से मतदान का कर सकेंगे वास्तविक अनुभव

Bhopal News: शहर के व्यस्तम क्षेत्रों में इसका प्रदर्शन किया जाएगा जिससे नागरिको के साथ नये युवा मतदाता भी अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।

हाइलाइट्स

  • मतदान के लिए प्रेरित करने भोपाल जिला प्रशासन की अनोखी पहल।

  • VR टेक्नोलॉजी से मतदाताओं को कराएंगे मतदान का वास्तविक अनुभव।

  • नोडल अधिकारी स्वीप ऋतुराज सिंह के निर्देशन में VR तकनीक का होगा क्रियान्वयन।

भोपाल, मध्यप्रदेश। अब भोपाल शहर के नागरिक मतदान की प्रक्रिया को वर्चुअल रियलिटी तकनीक के माध्यम से घर बैठे देख सकते है। आधुनिकता के इस दौर में वर्चुअल रियलिटी तकनीक के उपयोग को ध्यान में रखते हुए शहर के मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन, भोपाल ने इस अनूठी पहल की शुरुआत की है।

शहर के व्यस्तम क्षेत्रों में इसका प्रदर्शन किया जाएगा जिससे नागरिको के साथ नये युवा मतदाता भी अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। प्रथम चरण में जिले की विधानसभा क्षेत्र क्र. 152 दक्षिण-पश्चिम के मतदान केंद्र क्रमांक 39, शा.कन्या माध्यमिक शाला, डी-सेक्टर, नेहरू नगर को चिह्नांकित किया गया है, जिसमें मतदान करने की समस्त प्रकिया वी.आर. टेक्नोलॉजी के माध्यम से रिकॉर्ड की गई है। जिला प्रशासन टेक-एक्स.आर. संस्था के साथ मिलकर इस अनूठी पहल का क्रियान्वयन कर रहा है।

सी.ई.ओ. जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप ऋतुराज सिंह के निर्देशन में वेचुएल रियल्टी तकनीक का क्रियान्वयन किया गया है। उन्होंने बताया कि, भोपाल जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को स्वीप अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लोग वर्चुअल रियलिटी तकनीक के प्रति ज्यादा आकर्षित होते है इसलिए वी.आर. टेक्नोलॉजी के माध्यम से जिला प्रशासन यह अनूठी पहल कर रहा है। अब नागरिक मतदान की प्रक्रिया को बेहतर तरीके से समझ कर उसका वास्तविक अनुभव कर सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com