MP: आदिवासी युवती एवं युवक की हत्या पर बवाल
MP: आदिवासी युवती एवं युवक की हत्या पर बवालSocial Media

MP: आदिवासी युवती एवं युवक की हत्या पर बवाल, कांग्रेस बोली- शिवराज जी, आपने आदिवासियों का जीना कर दिया मुश्किल

MP: कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा है कि- इंदौर में आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या एवं पुलिस फ़ायरिंग में आदिवासी युवक की हत्या ने मध्यप्रदेश में व्याप्त जंगलराज को साबित किया है।

मध्यप्रदेश। एमपी में आदिवासी युवती और युवक की हत्या पर बवाल मचा हुआ है। जहां आदिवासी-पुलिस विवाद में एक आदिवासी युवक की मौत हो गई है। वही बुधवार देर रात इंदौर के महू में एक आदिवासी युवती की मौत के बाद बवाल हो गया। परिजन का आरोप है दबंगों ने गैंगरेप के बाद युवती की हत्या कर दी।

ऐसे में युवती की मौत को लेकर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहनों को नुकसान पहुंचाया और पुलिसकर्मियों पर हमला किया है। भीड़ ने पुलिस चौकी पर जमकर पथराव किया जिसमें कई घायल भी हो गए है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने भी एक्शन लेना शुरू किया है। मुख्यमंत्री ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। जल्द ही इस पर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना

वही इस घटना को लेकर कांग्रेस भाजपा पर जमकर निशाना साधा रही है। हाल ही में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान समाने आया है। कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा है कि- इंदौर जिले के महू में आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या एवं पुलिस फ़ायरिंग में आदिवासी युवक की हत्या ने मध्यप्रदेश में व्याप्त जंगलराज को साबित किया है। मैं इस हृदयविदारक घटना से आहत हूँ, व्यथित हूँ और दुख की इस घड़ी में पीड़ित आदिवासी परिवारों के साथ खड़ा हूँ।

बीजेपी सरकार से कोई उम्मीद नहीं बची है: कमलनाथ

कमलनाथ बोले- मैंने घटना की जाँच के लिये वरिष्ठ आदिवासी विधायकों का एक जाँच दल भी गठित किया है जो घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका है। आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में पूरे देश में अव्वल मध्यप्रदेश में घटित इस सामूहिक बलात्कार और पुलिस गोलीबारी की घटना ने आदिवासियों को भयभीत कर दिया है। अब इस बीजेपी सरकार से कोई उम्मीद नहीं बची है।

आदिवासियों पर भरपूर वार, यही तो है शिवराज सरकार: मध्यप्रदेश कांग्रेस

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि, आदिवासी युवती से गैंगरेप, हत्या;-विरोध करने पर पुलिस फ़ायरिंग, पुलिस फ़ायरिंग में 18 वर्षीय आदिवासी युवक की भी मौत; शिवराज जी, आपने आदिवासियों का जीना मुश्किल कर दिया आदिवासियों पर भरपूर वार, यही तो है शिवराज सरकार।

साथ ही इस मामले में कहा है कि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी ने इंदौर ज़िले में आदिवासी युवती एवं युवक की हत्या मामले में जाँच दल गठित किया है। जाँच दल में सर्व श्री कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन, प्राचीलाल मेडा एवं श्रीमती झूमा सोलंकी जी शामिल हैं। जाँच दल आज प्रातः ही घटना स्थल के लिये रवाना हो चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co