छिंदवाड़ा कमलनाथ का नहीं: VD शर्मा
छिंदवाड़ा कमलनाथ का नहीं: VD शर्माSocial Media

छिंदवाड़ा कमलनाथ का नहीं, भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओं के हितग्राहियों का गढ़ है: VD शर्मा

मध्यप्रदेश। छिंदवाड़ा को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने दिया बड़ा बयान, ट्वीट कर कही बात...

मध्यप्रदेश। भाजपा और कांग्रेस पूरी तरह चुनावी मोड में आ गए हैं, इस साल के अंत में होने वाले चुनाव से पहले दोनों ही दल एक-दूसरे पर हमलावर है। इस बीच आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। छिंदवाड़ा को लेकर वीडी शर्मा ने बयान देते हुए कही ये बात...

चुनाव में छिंदवाड़ा के अंदर भारतीय जनता पार्टी इतिहास रचेगी: वीडी शर्मा

बूथ विस्तारक अभियान-2 के अंतर्गत छिंदवाड़ा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांवरी मंडल के लावाघोघरी शक्ति केंद्र के बूथ क्रमांक-20 पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान वीडी शर्मा ने कहा कि, छिंदवाड़ा कमलनाथ का नहीं, भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओं के हितग्राहियों का गढ़ है। छिंदवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास रचा है और आपको मैं विश्वास दिलाता हूं कि इस चुनाव में छिंदवाड़ा के अंदर भारतीय जनता पार्टी इतिहास रचेगी।

आगे वीडी शर्मा ने कहा कि, भाजपा सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश के संगठन ने भी तय किया है कि बूथ समिति के गठन में 33 प्रतिशत से अधिक महिलाओं की संख्या होगी। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि हम 1 रु. भेजते हैं तो हितग्राही तक 15 पैसे ही पहुंचते हैं। लेकिन पीएम ने जन-धन खाते खोलकर व्यवस्था को पारदर्शी बनाया, अब मोदी जी 1 रु भेजते हैं तो 1 रु ही खाते में आता है।

वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर कसा तंज:

कांग्रेस पर तंज कसते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि, कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा देकर दशकों तक देश पर राज किया लेकिन कभी गरीब की चिंता नहीं की। प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना का कार्ड हर गरीब के हाथ में देकर उसके स्वास्थ्य की चिंता की। कांग्रेस अपना अस्तित्व खो रही है और उनके नेता आप्रासंगिक हो गए हैं, इसलिए मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और कमलनाथ के राजनीतिक अंत की बात कही है। कमलनाथ झूठ बोलकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co