VD शर्मा का बयान
VD शर्मा का बयान Social Media

जनता के बीच जाने के लिए कांग्रेस के पास अब नहीं कोई मुद्दा, इसलिए रचते हैं नए-नए षडयंत्र: VD शर्मा

भोपाल, मध्यप्रदेश: कांग्रेस के राजभवन घेराव पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि, छल-कपट से बनी 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने गरीबों का हक-अधिकार छीना।

भोपाल, मध्यप्रदेश। कांग्रेस कमेटी आज एमपी की राजधानी भोपाल में राजभवन का घेराव कर रही है। इस मुद्दे पर भाजपा के नेता लगातार कांग्रेस पर तंज कसा रही है। ऐसे में अब मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बयान देते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर तंज कैसा है।

VD शर्मा का कसा तंज :

कांग्रेस द्वारा किए जा रहे राजभवन घेराव पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि, छल-कपट से बनी 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने गरीबों का हक-अधिकार छीना। जनता के बीच जाने के लिए कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे नए-नए षडयंत्र रचते हैं। लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि भाजपा सरकार मध्यप्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

इससे पहले सीएम शिवराज आवर गृहमंत्री ने कसा था तंज:

इससे पहले मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि कमलनाथ प्रदेश से बाहर हैं या देश के बाहर हैं, लेकिन ट्विटर की चिड़िया उनकी उड़ती रहती है वही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस और कमलनाथ पर तंज किया था मिश्रा बोले थे कि उनके अध्यक्ष दुबई में आंदोलन की रणनीति बना रहे है।

कांग्रेस का आज भोपाल में प्रदर्शन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में आज 'राजभवन घेराव के तहत यहां प्रदेश व्यापी आंदोलन और प्रदर्शन किया जा रहा है। ऐसे में यहां पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रबंध किए हैं। पुलिस प्रशासन ने न्यू मार्केट, रोशनपुरा, राजभवन और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए हैं। बैरिकेड भी की गयी है।

पुलिस ने आम नागरिकों से किया ये अनुरोध

भोपाल पुलिस ने यातायात परिवर्तन संबंधी प्लान भी सोशल मीडिया पर जारी कर आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे आवागमन के लिए परिवर्तित मार्ग का ही उपयोग करें, जिससे असुविधा से बचा जा सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co