'मुंगेरी लाल के हसीन सपने' कमलनाथ मुख्यमंत्री बनने और सरकार बनाने का देख रहे हैं सपना: VD शर्मा
भोपाल, मध्यप्रदेश। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बयान देते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर तंज कसा है और ट्वीट कर कहा कि, कमलनाथ ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ देख रहे हैं।
वीडी शर्मा ने किया ट्वीट :
प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है कि, नये साल में सपने देखने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बनने और सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं, यह मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा है।
कांग्रेस के पोस्टर्स पर राजनीति भी गरमा गई है, बीजेपी ने किया पलटवार
बता दें, नए साल के मौके पर कांग्रेस ने नया नारा दिया- 'नया साल - नई सरकार'। कांग्रेस ने राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में जगह-जगह नए नारे के होर्डिंग और पोस्टर्स लगा दिए है। इनमें कमलनाथ का फोटो है, जिन्हें भावी मुख्यमंत्री लिखा गया है। कांग्रेस के इन पोस्टर्स पर राजनीति भी गरमा गई है। बीजेपी ने इस पर पलटवार किया है।
कांग्रेस विधायक द्वारा पिस्टल लहराने के मामले में वीडी शर्मा ने कहा-
आगे बयान देते हुए वीडी शर्मा ने कांग्रेस विधायक को भी घेरा है। कांग्रेस विधायक द्वारा पिस्टल लहराने के मामले में वीडी शर्मा ने कहा कि, कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ की रिवाल्वर की जाँच कर, लायसेंस रद्द करने के साथ उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। कुछ दिनों पूर्व भी इन्होनें ट्रेन में एक बहन के साथ अभद्रता की थी।
इस अभियान के अंतर्गत आई.टी. और सोशल मीडिया का प्रशिक्षण दिया जा रहा है
इसके साथ ही वीडी शर्मा ने कहा कि, बूथ विस्तारक योजना की सफलता के बाद मध्यप्रदेश के 1070 मंडलों में प्रत्येक बूथ पर युवाओं को सुघोष 2022 अभियान के अंतर्गत आई.टी. और सोशल मीडिया का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।