कांग्रेस सरकार में हुए डिफाल्टर किसानों का कर्ज भाजपा सरकार ने भरकर उन्हें कर्जमुक्त कराया: VD शर्मा
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में अब विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है, ऐसे में चुनाव के नजदीक आते ही दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। इस बीच अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) का बड़ा बयान सामने आया है वीडी शर्मा ने बयान देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।
वीडी शर्मा का बयान:
कांग्रेस पर तंज कसते हुए वीडी शर्मा ने लिखा-15 माह की सरकार में कमलनाथ ने किसानों से कर्जमाफी का झूठ बोलकर उन्हें डिफाल्टर बनाने का पाप किया, प्रदेश के युवाओं से बेरोजगारी भत्ते के नाम पर छल किया।कांग्रेस सरकार में हुए डिफाल्टर किसानों का कर्ज भाजपा सरकार ने भरकर उन्हें कर्जमुक्त कराया है।
कमलनाथ को कांग्रेस की नहीं कमीशन की चिंता:
VD शर्मा ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कमलनाथ जिनको कांग्रेस की नहीं, केवल कमीशन की चिंता होती थी और होती है, वहीं शिवराज सिंह चौहान की सरकार हवाई जहाज से इन गरीबों को यात्रा क्यों करवा रही है? उन गरीब बुजुर्गों को भी हवाई यात्रा का अधिकार है, अगर उनके सपने पूरे करने का काम भाजपा की सरकार कर रही है तो कमलनाथ और कांग्रेस को दर्द क्यों हो रहा है?
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह करती है। कमलनाथ आपको केवल सवाल उठाना आता है लेकिन आपके ऊपर जो सवाल है आपने किसानों का कर्ज माफ करेंगे झूठ बोलकर सरकार में आए थे लेकिन आपने ना कर्जा माफ किया था ना नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता दिया था, आप एक बार फिर प्रदेश में झूठ परोसने का काम कर रहे हैं। जो किसान डिफॉल्टर हो गए थे, उन्हें हमारी सरकार ने कर्ज माफ करके नॉन डिफॉल्टर बनाया।
कांग्रेस को दिनभर सताता है प्रधानमंत्री मोदी का भय
आगे कहा कि, हिंदू राष्ट्र के बारे में दिग्विजय सिंह को परेशानी क्यों है या कांग्रेस को परेशानी क्यों है। पीएफआई की तुलना बजरंग दल से करते हैं, इसलिए देश और प्रदेश की जनता जानती है, कांग्रेस का नेतृत्व 24 घंटे तुष्टीकरण की नीति करता है। इसलिए कांग्रेस को दिनभर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का भय सताता रहता है। उन्होंने कहा कि एक विशेष वर्ग का वोट कैसे मिले, इसके लिए फूट डालो राज करो की नीति जो अंग्रेज की नीति थी, उसके जींस कांग्रेस में आज भी मौजूद हैं। देशद्रोही ताकतों के साथ खड़े रहना यही कांग्रेस का चरित्र है।
मैं किसान का बेटा, कमलनाथ उद्योगपति, मुझे उनके कद का नहीं बनना
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि कमलनाथ जी ने यह बात सही कही मैं उनके कद का नहीं हूं, भगवान मेरे ऊपर आशीर्वाद बनाए रखें कि मैं उनके कद का ना बनूं। मैं एक सामान्य गरीब किसान का बेटा हूं और कमलनाथ उद्योगपति, मुझे उनके कद का नहीं बनना। उन्होंने कमलनाथ से पूछना चाहा कि कमलनाथ जी छिंदवाड़ा के अंदर गरीबों का खून चूस कर आप उद्योगपति कैसे बने? उन्होंने कहा कि मैं आपको फिर चैलेंज करता हूं कि आप ऐसा कोई आधार मुझे बता दो, क्योंकि झूठ बोलने से काम नहीं चलेगा। जब तक इस बात का निराकरण नहीं हो जाएगा तब तक मैं छोड़ने वाला नहीं हूं। इसलिए कमलनाथ जी मैं आपके कद का न बनना चाहता हूं और ना मुझे बनने की जरूरत है।
CM द्वारा रहवासी कॉलोनियों को वैध करने का निर्णय: VD शर्मा
वही बयान देते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि, आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिसंबर 2022 तक सभी रहवासी कॉलोनियों को वैध करने का निर्णय लिया गया है। इस ऐतिहासिक कदम के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का प्रदेश के नागरिकों की ओर से धन्यवाद।
शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विकास का मॉडल मध्यप्रदेश के अंदर प्रस्तुत किया है उसका एक उदाहरण यह भी था कॉलोनियों का नियमितीकरण करना, तो दूसरी और तीर्थ दर्शन योजना जो हर गरीब लोगों को जिनका सपना होता है कि अपने जीवन के समय में चार धाम यात्रा करके आएं। हमारी सरकार ने उन सबके सपने को पूरा किया है। वहीं उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस की 15 महीने की सरकार ने तीर्थ दर्शन योजना बंद करके मध्यप्रदेश के हजारों वरिष्ठ लोगों के हक और अधिकार को छीनने का काम किया था। मुख्यमंत्री ने फिर से तीर्थ दर्शन योजना को प्रारंभ करके इतिहास बनाने का काम किया और अब यात्रा हवाई जहाज से भी होगी। तीर्थ दर्शन विमान सेवा का प्रथम चरण 21 मई से 19 जुलाई तक संचालित होगा, जिसमें 800 वरिष्ठ जन लाभान्वित होंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।