वीडी शर्मा का बयान
वीडी शर्मा का बयानPriyanka Yadv-RE

क्या मध्यप्रदेश में चुनावी हिन्दु बने कमलनाथ उदयनिधि स्टालिन के निंदनीय बयान पर कुछ बोलेंगे: VD शर्मा

मध्यप्रदेश: वीडी शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि, कांग्रेस और उसके सहयोगी दल के नेताओं के सनातन विरोधी बयान ये बताते हैं कि इनका उद्देश्य हमारी प्राचीन संस्कृति और धर्म पर हमला करना है।

हाइलाइट्स:

  • आज फिर विष्णुदत्त शर्मा का सामने आया बड़ा बयान

  • वीडी शर्मा ने बयान देते हुए कांग्रेस पर तंज कसा

  • उदयनिधि के सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर कही ये बात

मध्यप्रदेश। तमिलनाडु सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर हंगामा मचा हुआ है। इस बीच अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है।

वीडी शर्मा ने बयान देते हुए कहा-

वीडी शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि, कांग्रेस और उसके सहयोगी दल के नेताओं के सनातन विरोधी बयान ये बताते हैं कि इनका उद्देश्य हमारी प्राचीन संस्कृति और धर्म पर हमला करना है। क्या मध्यप्रदेश में चुनावी हिन्दु बने कमलनाथ उदयनिधि स्टालिन के इस निंदनीय बयान पर कुछ बोलेंगे या उनकी इसपर मौन सहमति है?

वीडी शर्मा ने कहा

वीडी शर्मा ने कहा कि, शर्म की बात है कि विपक्षी दल मिलकर भाजपा और मोदी विरोधी होने के साथ अब देश तथा सनातन विरोधी भी हो गये हैं। तुष्टिकरण की राजनीति तथा चुनावी माहौल के अनुसार धर्म बदलने वाले विपक्षी नेताओं की सच्चाई अब जनता अच्छे से समझ चुकी है। घमंडिया ठगबंधन के सदस्य दल डीएमके के प्रमुख और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी महामारियों से कर इसके खात्मे की बात करना घमंडिया गठबंधन की असली सोच को उजागर करता है।

उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया-डेंगू से करते हुए कही ये बात

बताते चले कि, उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू से करते हुए कहा था कि इसे मिटाना है उनके इस बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया तो बीजेपी ने इसे जीनोसाइड कॉल बताया है, जबकि आरजेडी ने इस बयान के लिए माफी मांगने की मांग कर दी है.

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co