Vijay Sankalp Rath Yatra: पूरा देश और कर्नाटक कह रहा है कि मोदी तेरा कमल खिलेगा : CM शिवराज
Vijay Sankalp Rath Yatra: आगामी चुनाव को देखते हुए बीजेपी के दिग्गज नेता अपनी पूरी ताकत झोंक रहे है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज एकदिवसीय कर्नाटक दौरे पर निकले हैं। सीएम शिवराज ने यहां आयोजित 'विजय संकल्प रथ यात्रा' में शामिल होकर रोड शो के दौरान जनसभा को सम्बोधित किया। वहीं, शाम करीब 4:30 बजे बेलगावी जिले के अरभावी में आयोजित 'ओबीसी समावेश' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। बता दें इससे पहले 'विजय संकल्प रथ यात्रा' गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे थे।
75 जनसभाएं और 150 रोड-शो सीएम शिवराज करेंगे सम्बोधित :
सीएम शिवराज चुनाव को मद्देनजर रखते हुए भाजपा पार्टी हर जगह वोटर्स को लुभाने के लिए जगह जगह अपने नए नए पैतरे आजमा रहीं हैं। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज युवाओं और महिलाओं पर फोकस किये हुए हैं। इसी के चलते भाजपा कर्नाटक में चार विजय संकल्प रथ यात्रा निकाल रही है। जिसके तहत राज्य के अलग अलग हिस्सों में विजय संकल्प रथ यात्रा में 75 जनसभाएं और 150 रोड-शो होंने वाले हैं। जिनको आज सीएम शिवराज सम्बोधित करेंगे। इसके अलावा सीएम शिवराज बेलगावी जिले के अरभावी में आयोजित 'ओबीसी समावेश' कार्यक्रम को शाम लगभग 4:30 बजे संबोधित करेंगे।
सीएम शिवराज का हुआ भव्य स्वागत :
सीएम शिवराज गुरूवार को कर्नाटक पहुंचे हैं जहा उनका बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य तरीके से स्वागत किया हैं। सीएम शिवराज ने आज कर्नाटक के विजयनगर जिले के होसपेट में हुए विजय संकल्प रथ यात्रा के दौरान पुष्प वर्षा की। विजय संकल्प रथ यात्रा के दौरान कर्नाटक वासियों को सम्बोधित किया हैं। आगामी चुनाव को देखते हुए बीजेपी अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं और बीजेपी ने यह जिम्मेदारी मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज के कन्धों पर डाली हैं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान का सम्बोधन :
सीएम शिवराज सिंह ने रोड शो के दौरान कर्नाटक-वासियों को सम्बोधित करते हुए कहा- "विजय संकल्प यात्रा में चल रही जनता की आँखों में विश्वास, दिल में जोश और मोदी जी के प्रति सम्मान था। मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूँ कि यह यात्रा भाजपा को विजय दिलाएगी। हम फिर से सरकार बनाएंगे। भारत का सौभाग्य है कि एक ऐसे व्यक्ति देश के प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने भारत के नवनिर्माण के लिए अवतार लिया है। वर्ष 2014 के पहले कांग्रेस की सरकार थी, भारत का कोई मान-सम्मान नहीं था" सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री के विषय में बात करते हुए कहा कि, मोदी जी ने देश बदला और देशवासियों की जिंदगी बदल दी हैं। सीएम ने आगे कहा- "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक गौरवशाली, वैभवशाली, संपन्न एवं शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। उन्होंने देश बदल दिया, देश की जनता की जिंदगी बदल दी"
सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर कसा तंज :
सीएम शिवराज ने रोड में अपने सम्बोधन के दौरान कांग्रेस पर आरोप का सिलसिला जारी रखते हुए कड़े शब्दों में तंज कसा हैं। सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर विजयनगर के गौरव को ख़तम करने का आरोप लगाया हैं। साथ ही कर्नाटक में बीजेपी की भव्य जीत का ऐलान भी किया हैं। सीएम ने कहा-"महान प्रतापी राजा कृष्णदेव राय के विजयनगर साम्राज्य का गौरव कांग्रेस के समय समाप्त हो गया था लेकिन श्री @BSYBJPजी को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने विजयनगर का गौरव लौटाया। कांग्रेस के लोग कहते हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी लेकिन प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी देश तथा कर्नाटक के दिल में बसे हैं। पूरा देश और कर्नाटक कह रहा है कि मोदी तेरा कमल खिलेगा"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।