CM चौहान को राखी बांधने भोपाल आईं विमला प्रजापति
CM चौहान को राखी बांधने भोपाल आईं विमला प्रजापति RE-Bhopal

400 किमी से पैदल चलकर CM चौहान को राखी बांधने भोपाल आईं विमला प्रजापति, सीएम ने बहना को मिठाई खिलाई

मुख्यमंत्री ने प्रजापति दंपति को कहा कि वे छतरपुर उनके घर भी जरूर आएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रजापति दंपत्ति को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा।

हाइलाइट्स :

  • छतरपुर से पैदल भोपाल पहुंचे दंपत्ति का मुख्यमंत्री चौहान ने किया सम्मान ।

  • मुख्यमंत्री ने बहना को टीका कर भेंट की राशि,भोजन भी करवाया।

  • प्रजापति दंपत्ति को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

भोपाल। मध्यप्रदेश के दूरस्थ अंचल से पदयात्रा कर राजधानी तक पहुंचे दंपत्ति का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास में सम्मान किया। लाड़ली बहना विमला ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को राखी सौंपी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुहूर्त अनुसार राखी बंधवाने के लिए ग्रहण की और अपने हाथ से बहना को मिठाई खिलाई। मुख्यमंत्री ने प्रजापति दंपति को कहा कि वे छतरपुर उनके घर भी जरूर आएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रजापति दंपत्ति को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने टीका किया, राशि सौंपी:

मुख्यमंत्री निवास पहुचकर छतरपुर से भोपाल तक पैदल आए प्रजापति दंपत्ति ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट की। मुख्यमंत्री ने हरि प्रजापति और विमला प्रजापति को मुख्यमंत्री निवास में भोजन करवाया, उनका टीका किया। मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहन योजना की हितग्राही विमला प्रजापति और उनके पति हरि प्रजापति को वाहन द्वारा छतरपुर घर तक पहुंचाने की व्यवस्था के निर्देश दिए।

स्वेच्छा से चले पैदल, चाहते तो बस या ट्रेन से आते

प्रजापति दंपत्ति राजधानी भोपाल और मुख्यमंत्री निवास आकर काफी प्रसन्न थे। उन्होंने बातचीत में बताया कि वे लाड़ली बहन योजना से प्रभावित होकर आभार व्यक्त करने पदयात्रा कर भोपाल आये। स्वेच्छा से पैदल चलकर आए हैं, चाहते तो बस या ट्रेन से आ सकते थे। लेकिन मन में यह भावना थी कि वे अपनी खुशी पैदल चलकर ही व्यक्त करनी है। तभी अन्य लोगों को योजना के बारे में अधिक मालूम चलेगा। परिवार की बिटिया को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ भी मिल रहा है। हरि प्रजापति ने बताया कि छतरपुर से भोपाल पैदल आते हुए मार्ग में किसान और अन्य लोग मिलते थे तो हाथों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की तख्ती देखकर जरूरी सहयोग भी करते थे। रास्ते में रात्रि विश्राम और भोजन के लिए अनेक लोगों ने सहयोग दिया।

पदयात्रा में मिला सभी का साथ

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही विमला प्रजापति ने बताया कि वह एक हजार रुपये मासिक की सहायता राशि प्राप्त होने की प्रसन्नता को व्यक्त करने के लिए भोपाल तक पैदल चलकर आई है। पदयात्रा में पति हरि प्रजापति के साथ जिस भी गाँव, कस्बे से निकले मिलने पर सभी लोगों ने पूरा साथ दिया। गत 15 अगस्त को छतरपुर से शुरु पैदल यात्रा 29 अगस्त को भोपाल के आनंद नगर स्थित राम मंदिर में पूरी हुई। मंदिर में ही रुकने के पश्चात संकल्प लिया कि एक दिन और रूकेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान को राखी बांधने के बाद ही वापस छतरपुर जाएंगे।

हरि प्रजापति ने बताया कि वे ईंट भट्टे में कार्य करने वाले श्रमिक हैं। छतरपुर के वार्ड क्रमांक-8 सरानी दरवाजा के वे निवासी हैं। उनके पास अपना भू-खंड भी है। मजदूरी का काम भी चल रहा है लेकिन अपना स्वरोजगार प्रारंभ करने की इच्छा है। बुधवार को मुख्यमंत्री चौहान से मिलकर यह अहसास हुआ कि वे वास्तव में बहनों के भाई हैं। मुख्यमंत्री निवास में मेहमान की तरह सुविधाए मिलीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com