फर्जी निकला सोशल मीडिया पर वायरल पेपर, पेपर आउट के चक्कर में लगे रहे छात्र, एक प्रश्न भी नहीं फंसा
ग्वालियर। बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटे छात्रों के लिए शनिवार को आयोजित हुआ 12वीं का अंग्रेजी का पर्चा एक नसीहत छोड़ गया। शुक्रवार की रात में जो कथित आउट पेपर सोशल मीडिया में वायरल हुआ, वो पूरी तरह फर्जी निकला। सुबह परीक्षा कक्ष में अधिकारियों के निर्देश पर उक्त पेपर का मूल पेपर से मिलान किया गया। उसके बाद आधिकारिक रूप से उक्त कथित वायरल पेपर को फेक घोषित कर दिया गया।
हायर सेकेंडरी का अंग्रेजी का पेपर आउट हो गया है। यह खबर शुक्रवार को शहर मेें आग की तरह फैल गई। कई बच्चों ने पैसे देकर उक्त कथित अंग्रेजी के पर्चे को खरीदा और रात भर सोए बगैर उसकी तैयारियों में जुटे रहे,लेकिन सुबह परीक्षा कक्ष मेें जब उनके सामने ऑरिजनल पेपर आया तो उसे देखकर उनके होश उड़ गए, क्योंकि जो पेपर उन्होंने रातभर मेहनत करके सॉल्व किया था, उसमें से एक भी प्रश्न नहीं आया।
कुछ बच्चों ने ये समझदारी की उक्त पेपर को सॉल्व किया ही,साथ ही अपना समग्र रिवीजन भी किया, जिसका फायदा उन्हेें परीक्षा के दौरान मिला,लेकिन जो बच्चे सिर्फ आउट पेपर के भरोसे ही रात काली करते रहे, उन्हें निराशा ही हाथ लगी। शिक्षा विभाग के अफसरों ने भी बच्चों को हिदायत दी है कि वे आउट पेपर के चक्कर में न पड़े,क्योंकि जिस प्रक्रिया से पेपर परीक्षा कक्ष तक पहुंच रहे हैं उसमें आउट होने की गुंजाइश बहुत ही कम है।
यहां बता दें कि कथित प्रश्नपत्र बिल्कुल ऑरिजनल पेपर की तरह दिखाई दे रहा था। बकायदा उसमें ऑरिजनल पेपर की तरह सेट नम्बर डला था। जानकारों की माने तो लोग बच्चों की भावनाओं का फायदा उठाकर अनैतिक ढंग से पैसा कमाने के लिए ऐसी हरकत करते हैं,लेकिन बच्चों को ऐसी बातों पर ध्यान न देकर पूरा फोकस अपनी परीक्षा की तैयारी में करना चाहिए।
इनका कहना है
शुक्रवार की शाम आपके माध्यम से जो कथित अंग्रेजी का प्रश्नपत्र प्राप्त हुआ, जिसका मिलान शनिवार की सुबह परीक्षा के दौरान कराया गया। उक्त प्रश्नपत्र पूरी तरह फेक था, जिसका बोर्ड के प्रश्नपत्र से कोई मिलान नहीं हुआ।
दीपक पांडेय, संयुक्त संचालक शिक्षा
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।