विष्णुदत्त शर्मा का बयान
विष्णुदत्त शर्मा का बयान Sudha Choubey - RE

वर्ल्ड क्लास बनेगा खजुराहो रेलवे स्टेशन, दिखेगी महाराजा छत्रसाल की झलक: विष्णुदत्त शर्मा

आज खजुराहो रेलवे स्टेशन के मॉडल का प्रेजेंटेशन किया गया, साथ ही इस मॉडल को लांच भी किया गया। इस मौके पर BJP के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा मौजूद रहे।

भोपाल, मध्य प्रदेश। खजुराहो रेलवे स्टेशन के मॉडल का प्रेजेंटेशन आज किया गया है, साथ ही इस मॉडल को लांच भी किया गया है। इस मॉडल से स्पष्ट है कि, खजुराहो का रेलवे स्टेशन सर्वसुविधायुक्त और विश्वस्तरीय होगा। इसके साथ ही इसके भवन में बुंदेलखंड के गौरव महाराजा छत्रसाल की झलक भी दिखाई देगी। खजुराहो स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए मैं बुंदेलखंड और खजुराहो की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो से सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने नई स्टेशन के मॉडल के लांचिंग के अवसर पर कही।

विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त होगा नया स्टेशन:

प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि, "आज हम सभी के लिए, खजुराहो और बुंदेलखंड की जनता के लिए बहुत खुशी का अवसर है। आज खजुराहो रेलवे स्टेशन के नए मॉडल को लांच किया गया है। इसके साथ ही रेलवे के जीएम और डीएम ने नए स्टेशन पर एक प्रेजेंटेशन भी दिया है। स्टेशन में जिन सुविधाओं को समाहित किया जाएगा, वो वर्तमान समय के अनुकूल और विश्वस्तरीय होंगी। इसके साथ ही इसके डिजाइन से बुंदेलखंड हृदय सम्राट महाराजा छत्रसाल के व्यक्तित्व और उनके गौरवपूर्ण इतिहास की झलक भी दिखाई देगी, इसके प्रयास किए जा रहे हैं। विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि खजुराहो रेलवे स्टेशन को नया और भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए मैं एक बार फिर प्रधानमंत्री जी और रेल मंत्री जी को धन्यवाद देता हूं।"

पर्यटन और विकास को मिलेगा बढ़ावा:

प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि, "खजुराहो वर्ल्ड हैरिटेज साइट है। प्रधानमंत्री ने खजुराहो को देश की आईकॉनिक सिटीज में भी शामिल किया है और यहां एक पायलट ट्रेनिंग सेंटर भी है। उन्होंने कहा कि, खजुराहो रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त किए जाने से निश्चित रूप से खजुराहो और पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे क्षेत्र का विकास तेज होगा तथा रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि नए रेलवे स्टेशन के बन जाने से क्षेत्र के आर्थिक संसाधनों में भी वृद्धि होगी।"

पर्यटन और विकास को मिलेगा बढ़ावा:

प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि, "खजुराहो वर्ल्ड हैरिटेज साइट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खजुराहो को देश की आईकॉनिक सिटीज में भी शामिल किया है और यहां एक पायलट ट्रेनिंग सेंटर भी है। उन्होंने कहा कि, खजुराहो रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त किए जाने से निश्चित रूप से खजुराहो और पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे क्षेत्र का विकास तेज होगा तथा रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि, नए रेलवे स्टेशन के बन जाने से क्षेत्र के आर्थिक संसाधनों में भी वृद्धि होगी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com