फसलों में नुकसान को लेकर सारंग ने अधिकारियों को दिए फील्ड में जाकर सर्वे के निर्देश

भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री का विश्वास सारंग ने बताया, ''मप्र में पिछले 24 घण्टों में कोरोना संक्रमण के 2040 नए केस मिले हैं। साथ ही किसानों की फसलों को हुए नुकसान को लेकर यह बयान दिया।
फसलों में नुकसान को लेकर सारंग ने अधिकारियों को दिए फील्ड में जाकर सर्वे के निर्देश
फसलों में नुकसान को लेकर सारंग ने अधिकारियों को दिए फील्ड में जाकर सर्वे के निर्देशSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्‍य प्रदेश। देशभर में महामारी कोरोना वायरस के रौद्र रूप से जमकर हाहाकार मचा हुआ है, हर राज्‍य व शहर में कोरोना संक्रमण में मामलों में इजाफा हो रहा है। इस बीच मध्‍य प्रदेश में भी कोरोना के मामलों के बारे में इन मुद्दों पर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) ने आज रविवार को बयान दिया है।

24 घण्टों में मिले कोरोना के 2040 नए केस :

भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री का विश्वास सारंग ने अपने बयान में कहा कि, ''मप्र में पिछले 24 घण्टों में कोरोना संक्रमण के 2040 नए केस मिले हैं। प्रदेश में 15 से 18 साल के किशोरों का वैक्सीनेशन बहुत तेजी से हो रहा है। कल से शुरू होने वाले प्रीकॉशन डोज़ के लिए हमारी तैयारी है। प्रदेश में कोविड मरीजों का केवल 6% होस्पिटलाइजेशन है। 1% से कम को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी है।''

मुआवजे को लेकर बोले मंत्री विश्वास सारंग :

तो वहीं, MP में अचानक मौसम बदलने से तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण कई जिलों में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। ऐसे में किसानों की फसलों को हुए नुकसान को लेकर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा राहत राशि दिए जाने का ऐलान किया है। इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी किसानों को मुआवजे को लेकर कहा कि, ''हमारी सरकार के स्पष्ट निर्देश है कि प्राकृतिक आपदा में किसानों को नुकसान होता है तो उन्हें मुआवजा मिले। इसलिए अधिकारियों को भी फील्ड में जाकर सर्वे करने के निर्देश दिए है। अमला चुस्त दुरस्त है, सर्वे शुरू कर मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरु करने के निर्देश दिए हैं।''

करोंद में नवीन निर्मित निजी अस्पताल का शुभारंभ :

बता दें कि, MP के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आज रविवार को विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत करोंद में नवीन निर्मित निजी अस्पताल का शुभारंभ किया है और इस दौरान उन्‍होंने नवीन अस्पताल के लिए बंधुओं को शुभकामनाएँ दीं और कहा, ''यह अस्पताल चिकित्सा क्षेत्र के नवीन आयामों को प्राप्त करें, ऐसी आशा करता हूँ।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com