मप्र के 19 नगर निकायों में मतदान आज
मप्र के 19 नगर निकायों में मतदान आजSocial Media

मप्र के 19 नगर निकायों में मतदान आज, सीएम की अपील- कृपया सभी काम छोड़कर मतदान करें

MP Nagar Nikay Chunav 2023: 19 नगरीय निकायों में आज चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है, इस बीच आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने सभी से अपील करते हुए ये बात कही है।

MP Nagar Nikay Chunav 2023: प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में आज चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी। मतदान को लेकर केंद्रों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। चुनाव में मतदान करने के लिए सुबह 7 बजे से बूथ पर मतदाता पहुंचने लगे है। वहीं, सरकार ने उन 19 नगरीय निकाय क्षेत्रों में सामान्य एवं सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, जहां आज मतदान होना है।

प्रदेश के 6 जिलों के 19 निकायों के लिए वोटिंग जारी:

बता दें, प्रदेश के 6 जिलों के 19 निकायों के लिए वोटिंग जारी है। चुनावों में मध्यप्रदेश की 19 निकायों के 343 वार्ड के लिए 720 मतदान केंद्र में वोटिंग कराई जा रही है, इसमें पुरूष मतदाता 2 लाख 60 हजार 301, महिला मतदाता 2 लाख 46 हजार 969 और 38 अन्य मतदाता शामिल होंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह के अनुसार मतदान शाम 5 बजे तक ईव्हीएम से होगा।

मतगणना तथा निर्वाचन परिणामों को घोषणा 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से की जाएगी। गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर, बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा और धार जिले की धार, मनावर एवं पीथमपुर में निर्वाचन हो रहा है। इसी तरह अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी, खण्डवा जिले की ओंकारेश्वर, बड़वानी जिले की खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, अंजड़ और धार जिले की नगर परिषद धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही में भी आज निर्वाचन है।

CM ने सभी से अपील करते हुए कहा-

इस बीच आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सभी से अपील करते हुए कहा कि, 19 नगर निकायों में आज मतदान है। लोकतंत्र में मतदान करना हमारा पवित्र कर्तव्य है। कृपया करके सभी कार्यों को छोड़कर मतदान कीजिए, ताकि लोकतंत्र विजयी हो सके।

अपने मताधिकार का सदुपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में योगदान दें: मंत्री सारंग

वहीं, मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर लिखा है कि, आपका मतदान करेगा मजबूत लोकतंत्र का निर्माण। आज मध्यप्रदेश के 19 नगरीय निकायों में मतदान हो रहे हैं। आप सभी से मेरा विनम्र आग्रह है कि अपने मताधिकार का सदुपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में योगदान दें। लोकतंत्र की विजय के लिए वोट अवश्य करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com