Madhya Pradesh Weather Update
Madhya Pradesh Weather Update Social Media

फिर बदला मौसम का मिजाज- मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में छाया घना कोहरा, तो कहीं बारिश के आसार

Madhya Pradesh Weather Update: मध्यप्रदेश में फिर मौसम का मिजाज बदल गया है, कुछ जिलों में जहां घना कोहरा छाया हुआ है,वहीं इन आठ जिलों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है।

Madhya Pradesh Weather Update: मध्यप्रदेश में फिर मौसम का मिजाज बदल गया है, कुछ जिलों में जहां घना कोहरा छाया हुआ है, वहीं मौसम विभाग ने इन आठ जिलों में बारिश की संभावना जताई है। आइये जाने अपने- अपने जिले के मौसम का हाल...

कई शहरों में छाया घना कोहरा-

मध्य प्रदेश में ग्वालियर, चंबल, सागर व भोपाल, दमोह समेत कई जिलों में सुबह कोहरा छाया रहा। ग्वालियर और दतिया को छोड़ प्रदेश के सभी शहरों में रविवार रात का पारा 10 डिग्री से ऊपर रहा है, वहीं आज सुबह दमोह समेत कई जिलों में घना कोहरा रहा है।

शिवपुरी में बारिश से बढ़ी ठंड

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में आज सुबह हल्की वर्षा हुई तथा ठंडी हवाएं चलने से मौसम एकदम ठंडा हो गया है। सर्दी से बचने के लिए लोग जगह-जगह आग जलाकर तापते देखे गए। अभी भी बादल छाए हुए हैं तथा बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है। जिले के कुछ ग्रामीण अंचलों में भी बूंदाबांदी की सूचना है।

MP के 8 जिलों में बारिश के आसार:

मिली जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के रीवा संभाग के जिलों के साथ पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी समेत कई जिलों में में कहीं-कहीं आज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने MP के 8 जिलों में बारिश की संभावना जताई है, इससे पहले गुना में आज रिमझिम बारिश हुई। इसके अलावा दतिया, अशोकनगर, पन्ना, छतरपुर, रीवा, शिवपुरी, श्योपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, खजुराहो में पानी गिरा है।

बता दें, हवाओं के साथ नमी आने के कारण बादल छाने लगे हैं। इससे रीवा, सतना जिले में कहीं-कहीं वर्षा हो रही है, वहीं, कुछ शहरों में कोहरा भी छा रहा है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के ऊपर सक्रिय है, इससे राजस्थान के मध्य क्षेत्र में भी एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है। वहीं, दक्षिण-पश्चिम हवाओं के साथ हल्की नमी भी आ रही है। इस कारण बारिश हो रही है, तो बादल भी छा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co