ऐसा क्या हुआ कि हेलीकॉप्टर से कुदाल लेकर उतरे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, फोटो और वीडियो हुए वायरल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झाबुआ जिले में हलमा उत्सव में शामिल होने पहुंचें, मुख्यमंत्री श्री चौहान जैसे ही हेलीकॉप्टर से उतरे उनको देखकर सब चकित रह गए ।
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संस्कृति और पंरपरा को निभाने में कभी पीछे नहीं रहते है, जहां भी जाते है, वहां के वस्त्र, बोली और पंरपरा को अपनाते है। उनके इसी अंदाज से वह विभिन्न संस्कृति, बोली और पंरपरा वाले लोगों को कुछ देर में ही अपना बना लेते है। ताजा मामला रविवार का है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के झाबुआ जिले में हलमा उत्सव में शामिल होने पहुंचें। हेलीपैड पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और और स्थानीय नेता उनके स्वागत में मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान जैसे ही हेलीकॉप्टर से उतरे उनको देखकर सब चकित रह गए, मुख्यमंत्री के कंधे पर कुदाल (गेती)रखी थी और वे बहुत शान से कुदाल को लेकर हेलीकॉप्टर से उतरकर चल रहे थे।

मुख्यमंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, कई लोगों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के इस अंदाज को पंसद किया है। इनमें से कुछ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि शिवराज सिंह चौहान आम आदमी के मुख्यमंत्री है। वहीं कुछ ने श्री चौहान को जमीन का नेता बताया। जिस तरह से मुख्यमंत्री का कुदाल उठाए फोटो और वीडियो वायरल हुए उससे साफ प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता के बीच लोकप्रियता बरकरार है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह कहा...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ में कहा कि हलमा परमार्थ की अद्भुत परम्परा है। पूरा गांव मिलकर खेती में सहायता कर रहा है, एक आव्हान पर कुऑ खोद रहा है। यही तो भारत की वसुधैव कुटुंबकम् की अवधारणा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com