CM ने बयान देते हुए कहा- कांग्रेस की मति मारी गई है, जो बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कर रही...
भोपाल, मध्यप्रदेश। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। घोषण पत्र में कांग्रेस ने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की भी बात कही है। जिसके बाद बजरंग दल ने विरोध शुरू कर दिया है। वही कांग्रेस के इस वादे से सियासत गरमा गई है। भाजपा ने भी इसे लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।
सीएम शिवराज का बयान:
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बयान देते हुए कहा- कांग्रेस की मति मारी गई है जो आतंकवाद और लव जिहाद का विरोध करने वाले प्रखर राष्ट्रवादी संगठन बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात करती है, अयोध्या में भगवान राम के मंदिर और मौका मिलते ही हिंदुत्व का विरोध करने वाली कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हो गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ से मांगा जवाब:
कर्नाटक चुनाव के पूर्व कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से जवाब मांगा है। सीएम शिवराज ने अपने बयान में कहा- कांग्रेस की मति मारी गई है, बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कह रहे हैं। वह बजरंग दल जो प्रखर राष्ट्रवादी संगठन है, आतंकवाद और लव जिहाद का विरोध करता है। धर्म और संस्कृति के प्रति स्वाभिमान और जागरण का भाव पैदा करने वाले संगठन की तुलना कांग्रेस पीएफआई जैसे आतंकवादी संगठन से कर रही है।
इसी क्रम में CM ने कहा कि, मध्यप्रदेश में सिमी के नेटवर्क को खाद पानी कौन देता था। सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध करने वाले, आतंकवादियों को महिमामंडित करने वाले अब बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कर रहे हैं। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि, कमलनाथ हनुमान के बड़े भक्त बनते हैं। कांग्रेस बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कर रही है, कमलनाथ भी इसका जवाब दें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।