Ashish Chaturvedi testifies in PMT scandal
Ashish Chaturvedi testifies in PMT scandalRE-Bhopal

प्री-मेडिकल टेस्ट काण्ड में आशीष चतुर्वेदी ने दी गवाही- दीपक ने अपना पता लिखा था गलत

PMT Scandal in Gwalior: व्हिसिल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी ने PMT मामले के मुख्य आरोपी डॉ.दीपक यादव के खिलाफ गवाही दी, उसने बताया कि दीपक ने ओबीसी कोटे से धोखाधड़ी करके मध्यप्रदेश में 11th रैंक हासिल की।

PMT Scandal in Gwalior: प्री-मेडिकल टेस्ट काण्ड मामले में आशीष चतुर्वेदी ने कोर्ट में गवाही दी है। यह गवाही व्हिसिल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी ने पीएमटी मामले के मुख्य आरोपी डॉक्टर दीपक यादव के खिलाफ दी है। आशीष ने अपनी गवाही में कहा कि, डॉ. दीपक ने एग्जाम फॉर्म में सादा हस्ताक्षर इसलिए किये थे कि साल्व्ड पेपर की आसानी से नकल की जा सके। इसके अलावा दीपक ने पत्राचार का एड्रेस भी गलत लिखा था। दीपक यादव पर साल 2006 में प्री मेडिकल टेस्ट में गलत तरीके से प्री-पीजी पास करवाने का आरोप है। आशीष ने अपने खुलासे में बताया कि दीपक ने ओबीसी कोटे से धोखाधड़ी करके मध्यप्रदेश में 11th रैंक हासिल की।

इस केस में 4 लोगों को आरोपी बनाने के बाद स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) ने ये केस CBI (Central Bureau of Investigation) को सौंप दिया था। प्री-पीएमटी मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने दीपक के पिता सुरेंद्र वर्मा को क्लीन चिट दी थी। बाकी 2 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया था। केंद्रीय जांच एजेंसी में इस केस का ट्रायल चला। पिछले दिनों इस मामले में आरोपी को बयान के लिए बुलाया था। CBI ने कोर्ट में आवेदन देने के बाद आशीष की गवाही ली गयी।

सोमवार को होगी इस केस पर कोर्ट में बहस :

आशीष द्वारा कोर्ट में दिए गए बायान के आधार पर कई बातें सामने आएं है। दीपक यादव के जीवाजी विश्वविद्यालय में गहरी पहुँच थी। जिसका फायदा उठाकर उसने इंटर्नशिप से पहले ही यूनिवर्सिटी से डिग्री निकाल ली थी। अब आगे इस मामले में सुनवाई सोमवार को होगी। पीएमटी मामले में आशीष की ये पहली गवाही थी। अब तक आशीष गवाही देने से मना करता आया था। गवाही में देरी से एक आरोपी राहुल यादव को बरी कर दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co