स्वास्थ सूचकांकों में फिसड्डी क्यों है मध्यप्रदेश : जीतू पटवारी
स्वास्थ सूचकांकों में फिसड्डी क्यों है मध्यप्रदेश : जीतू पटवारीRaj Express

स्वास्थ सूचकांकों में फिसड्डी क्यों है मध्यप्रदेश : जीतू पटवारी

भोपाल, मध्यप्रदेश : गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि आखिर क्या वजह है कि स्वास्थ्य के हर पैमाने पर मध्यप्रदेश में गिरावट दर्ज की जा रही है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि आखिर क्या वजह है कि स्वास्थ्य के हर पैमाने पर मध्यप्रदेश में गिरावट दर्ज की जा रही है। यह बात पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी ने कही है।

श्री पटवारी ने मुख्यमंत्री से पूछा कि संस्थागत या अस्पतालों में डिलीवरी के मामले में प्रदेश पीछे क्यों है, अस्पताल में डिलीवरी के मामले में मध्यप्रदेश देश में 16वें नंबर (66.33 फीसदी) पर है। सबसे बेहतर तेलंगाना (96.31 प्रतिशत), केरल (92.29 प्रतिशत), महाराष्ट्र (91.19 प्रतिशत) व गुजरात (86.13 प्रतिशत) है।

श्री पटवारी ने कहा कि मातृ मृत्यु दर में मध्यप्रदेश 15वें नंबर पर है। 2018-19 की रिपोर्ट से हम नीचे चले गए हैं। पिछले बार इसमें 188 पाइंट्स थे, जो घटकर अब 173 हो गए हैं। मध्यप्रदेश से बेहतर स्थिति में छत्तीसगढ़ है। उन्होंने पूछा कि नीति आयोग की हेल्थ रिपोर्ट रैंकिंग के अनुसार वर्ष 2015-16 में भी मध्यप्रदेश 17वें, 2017-18 में 18वें, 2018-19 में 18वें और 2019-20 में 17वें स्थान पर ही रहा है। मतलब यह है कि इस पैमाने पर भी मुख्यमंत्री ने झूठे दावे, झूठे वादे किए। श्री पटवारी ने मुख्यमंत्री से पूछा कि नीति आयोग के देशभर के सभी राज्यों के हेल्दी स्टेट्स प्रोगेसिव इंडिया 2019.20 की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश19 बडे राज्यों की सूची में 17वें स्थान पर है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस रिपोर्ट में पिछले 05 साल से मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाएं बीमार स्थिति में हैं। प्रदेश 17,18वें स्थान पर टिका है, जबकि अन्य राज्य लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com