नर्मदापुरम को धार्मिक नगरी घोषित करेंगे : शिवराज सिंह चौहान
नर्मदापुरम को धार्मिक नगरी घोषित करेंगे : शिवराज सिंह चौहानRaj Express

नर्मदापुरम को धार्मिक नगरी घोषित करेंगे : शिवराज सिंह चौहान

नर्मदा जयंती महोत्सव एवं नर्मदापुरम गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उज्जैन की तर्ज पर विकसित होगा नर्मदापुरम, जिले को बनाया जाएगा नशामुक्त।

नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। नर्मदा जयंती महोत्सव एवं नर्मदापुरम गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि माँ नर्मदा की प्रदेश पर बड़ी कृपा है, किसानों के खेतों को सिंचित करती है, लोगों की प्यास बुझाती है, प्रदेश में बिजली उत्पादन करती है। पेड़ पौधों को संरक्षित करती है। हम माँ नर्मदा की गोद में खेलकर बड़े हुए हैं। उन्होंने मंच से घोषणा की कि नर्मदापुरम को धार्मिक नगरी घोषित किया जायेगा, शहर में नशा मुक्त वातारण निर्मित किया जायेगा। उज्जैन की तर्ज पर नर्मदापुरम को भी विकसित किया जायेगा। जिससे यहां आने वाले लोगों को धार्मिक वातावरण प्रदान किया जा सके।

मेरे मन में संकल्प लिया कि नारी यदि सशक्त होगी तो परिवार सशक्त होगा। परिवार सशक्त तो प्रदेश सशक्त और प्रदेश सशक्त तो देश सशक्त होगा। यदि महिला के साथ अपराध होगा तो फांसी की सजा दी जायेगी। आज नर्मदा जयंती पर अभी तक लाड़ली लक्ष्मी योजना था अब लाड़ली बहना योजना बनाई जायेगी, जिसमें मध्य वर्गीय परिवार की बहनों को एक हजार रुपये प्रति माह दिये जायेंगे। साल में 12 हजार रुपये दिये जायेंगे, जिससे पांच साल में महिला पूरी तरह सशक्त होगी। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से पौधा रोपण करने की अपील की।

नगर के सेठानी घाट पर मेले जैसा माहौल रहा। शाम को माँ नर्मदा का अभिषेक नर्मदा पर बने जलमंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उनकी पत्नि साधना सिंह, प्रभारी मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक डॉ. सीताशरणर शर्मा, सांसद उदय प्रताप सिंह, जितेन्द्र लिटोरिया, शिव चौबे, भााजपा जिला प्रभारी सीमा सिंह, विधायक विजयपाल सिंह, प्रेमशंकर वर्मा, ठाकुरदास नागवंशी, वरिष्ठ भाजपा नेता पीयूष शर्मा, राजेश तिवारी, मनोहर बड़ानी, लोकेश तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, तहसहीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया, एसडीओपी पराग सैनी, ट्राफिक डीएसपी संतोष मिश्रा सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे। मालूम हो कि नर्मदा जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में मोरछली चौक स्थित श्री गणेश मां नर्मदा साई शंकर मंदिर से राजराजेश्वरी मां नर्मदा की भव्य कलश शोभायात्रा दोपहर तीन बजे से शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई जो शाम को सेठानी घाट के जलमंच पर पहुंची।

नर्मदा जयंती व गौरव दिवस के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि माँ नर्मदा की कृपा से प्रदेश भर में विकास के नये आयाम स्थापित किये जा रहे हैं। श्री चौहान ने मंच से घोषणा की कि प्रदेश की गरीब महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति माह दिये जायेंगे। इसके अलावा उन्होंने विकास एवं निर्माण कार्यों के लिये हर संभव मदद देने की बात कही। इसके साथ ही करोड़ों रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का जल मंच से वर्चुली भूमि पूजन और लोकापर्ण किया। जिममें प्रमुख रूप से 11 करोड़ 26 लाख की लागत से निर्मित नवीन आयुक्त भवन का लोकापर्ण, 1 करोड़ 97 लाख की लागत से रामलीला मैदान के उन्नयन, 2 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं विभिन्न विकास कार्य तथा 5 करोड़ 53 लाख की लागत से बनने वाले नगर के आडिटोरियम का वर्चुली भूमि पूजन किया।

मुख्य कार्यक्रम में सेठानी घाट स्थित जलमंच पर मौजूद अतिथियों का स्वागत उद्बोधन देते हुए विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं साधना सिंह का अभिनंदन करते हुए कहा कि माँ गंगा के समान है नर्मदा, उनकी गोद और चरणों में हम बैठे हैं, माँ नर्मदा जीवन दायिनी है और माँ नर्मदा की विशेष कृपा है। हमारे मुख्यमंत्री हर साल माँ नर्मदा जयंती पर अपने-आप चले आते हैं। डॉ. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदापुरम जिले के लिये बहुत कुछ दिया है, इसलिये अब कुछ मांगने की जरूरत नहीं हैं। सेठानी घाट पर साढ़े सात करोड़ की लागत से खोह भरी गई है। 32 करोड़ रूपये के रसूलिया में ओवर ब्रिज की सौगात दी। इसके साथ ही नर्मदा पर एक ब्रिज का निर्माण भी चल रहा है, तवा पर भी नया ब्रिज बनाया जा रहा है। इसके अलावा दशहरा मैदान, इटारसी बस स्टेंड के साथ जिला अस्पताल के लिये 25 करोड़ रूपये दिये हैं। 55 करोड़ रुपये सड़कों के निर्माण के लिये दिये गय हैं। सांसद उदय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में विकास के नये आयाम स्थापित किये हैं। क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार विकास के कार्य कराये जा रहे हैं, जो भाजपा की बड़ी उपलब्धि।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com