जागरूकता दिवस के रूप में मनेगा विश्व उपभोक्ता दिवस : किदवई
जागरूकता दिवस के रूप में मनेगा विश्व उपभोक्ता दिवस : किदवईसांकेतिक चित्र

जागरूकता दिवस के रूप में मनेगा विश्व उपभोक्ता दिवस : किदवई

भोपाल, मध्यप्रदेश : सभी कार्यक्रमों का फोकस इस बात पर केन्द्रित होना चाहिए कि उपभोक्ता अधिकार अधिनियम के तहत उपभोक्ता अपने अधिकारों का अधिक से अधिक उपयोग कैसे करें।

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर 15 मार्च को राज्य-स्तरीय आयोजन किया जाएगा। प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण फैज अहमद किदवई विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विश्व उपभोक्ता दिवस को उपभोक्ता जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाए। सभी कार्यक्रमों का फोकस इस बात पर केन्द्रित होना चाहिए कि उपभोक्ता अधिकार अधिनियम के तहत उपभोक्ता अपने अधिकारों का अधिक से अधिक उपयोग कैसे करें।

मंत्री बिसाहूलाल सिंह करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ :

प्रमुख सचिव श्री किदवई ने अधिकारियों से कहा कि उपभोक्ताओं को प्राप्त अधिकारों पर केंद्रित राज्य-स्तरीय क्विज एवं भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं। कार्यक्रम का शुभारंभ 15 मार्च को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह करेंगे। नागरिक आपूर्ति विभाग एवं वेयर-हाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमेन प्रद्युम्न सिंह लोधी एवं राहुल सिंह लोधी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम भोपाल में दोपहर एक बजे से प्रारंभ होगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन कैम्प भी आयोजित किया जाएगा। श्री किदवई ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सुविधाओं एवं उत्पादों पर केन्द्रित स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को प्राप्त अधिकारों के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार का उद्देश्य यही होना चाहिये कि उपभोक्ता अपने अधिकारों को पहचाने और उनका सही ढंग से भरपूर उपयोग करें।

इनके लगेंगे स्टॉल

नापतौल, स्वास्थ्य, खाद्य विभाग, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, सहकारी उपभोक्ता संघ, दुग्ध संघ, एलपीजी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, पोस्ट-ऑफिस द्वारा अपने-अपने उत्पादों और सुविधाओं पर केन्द्रित स्टॉल इस कार्यक्रम में लगाये जायेंगे। बैठक में सभी विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com