World Heritage Day 2023: विश्व धरोहर दिवस पर मध्यप्रदेश के नेताओं का बधाई संदेश
World Heritage Day 2023: हर साल 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस अथवा विश्व विरासत दिवस मनाया जाता है। इसके माध्यम से ये संदेश दिया जाता है कि हम अपनी सांस्कृतिक पहचान वाली पुरातन महत्व की धरोहरों को संजोकर रखें। ऐसे में आज समस्त देश-प्रदेशवासियों को ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के प्रति जागरूक करने हेतु मनाये जाने वाले विश्व धरोहर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी जा रही है।
विश्व धरोहर दिवस पर मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट :
विश्व धरोहर दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- "आप सभी को विश्व धरोहर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारी धरोहर ही हमें अपने इतिहास, ज्ञान और संस्कृति से जोड़ती है। आइए, इस अवसर पर हम सब प्रदेश व देश का गौरव बढ़ाने वाली अपनी सांची, भीमबेटका तथा खजुराहो जैसी अमूल्य धरोहरों के संरक्षण का संकल्प लें"
नरोत्तम मिश्रा ने विश्व धरोहर दिवस की दी शुभकामनाएं
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर समस्त देश-प्रदेशवासियों को विश्व धरोहर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा- इस साल विश्व धरोहर दिवस की थीम 'विरासत परिवर्तन' के अनुरूप आइए हम सब सांस्कृतिक विरासत और विविधता पर जागरूकता बढ़ाने में बढ़-चढ़कर योगदान करें।
विश्व धरोहर दिवस आइये, हम यह संकल्प लें कि अपने आसपास की पुरातन धरोहरों का संरक्षण और संवर्धन करेंगे।
वीडी शर्मा
कमल पटेल का बधाई संदेश:
मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने ट्वीट कर लिखा- विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर हम सब मिलकर देश की समृद्ध एवं विविध ऐतिहासिक विरासतों को संजोए रखने एवं संरक्षण करने का संकल्प लें।
कमलनाथ ने किया ट्वीट:
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- आज विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य दुनिया भर की सांस्कृतिक विरासत का प्रसार व संरक्षण करना है। आइए, विश्व विरासत दिवस के अवसर पर हम सब अपने गौरवमयी ऐतिहासिक विरासतों को संजोए रखने एवं सरंक्षण करने का संकल्प लें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।