World Social Media Day 2023: आइए, सोशल मीडिया दिवस पर इस माध्यम का सकारात्मक उपयोग करने का संकल्प लें...
World Social Media Day 2023: हर साल 30 जून को विश्व सोशल मीडिया दिवस मनाया जाता है, इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को सोशल मीडिया से होने वाले प्रभाव के बारे में बताना तथा इसके जरूरत को लेकर जागरूकता फैलाना तथा बदलते दौर में इसका महत्व दर्शाना है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने ट्वीट कर सभी को विश्व सोशल मीडिया दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर लिखा है कि, "आप सभी को विश्व सोशल मीडिया दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। सोशल मीडिया लोगों से जुड़ने व अपनी बात पहुंचाने का सबसे सशक्त और प्रभावी माध्यम है। आइए, #WorldSocialMediaDay पर इस माध्यम का सकारात्मक उपयोग करने का संकल्प लें"
देश-प्रदेशवासियों को विश्व सोशल मीडिया दिवस की शुभकामनाएं: गृहमंत्री
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने ट्वीट कर लिखा- समस्त देश-प्रदेशवासियों को विश्व सोशल मीडिया दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। वर्तमान दौर में सोशल मीडिया ने हमारी जानकारी को समृद्ध करने के साथ ही आम लोगों की आवाज को भी सशक्त बनाया है, आइए संचार के इस सामर्थ्यवान माध्यम को निरंतरता एवं विश्वसनीयता प्रदान करने में सहयोग करें।
30 जून 2010 को हुई थी विश्व सोशल मीडिया दिवस की शुरुआत :
बता दें कि, दुनियाभर में विश्व सोशल मीडिया दिवस की शुरुआत 30 जून 2010 को हुई थी। तब से इस दिन को विश्व सोशल मीडिया दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। वैसे साल 2010 से पहले सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत कम लोग ही जानते थे, लेकिन अब इसका महत्व बहुत अधिक बढ़ जाने के कारण इसका सोशल मीडिया का उपयोग करते समय सावधानियां बरतने तथा इससे बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।