बरही : बिजली दफ्तर पहुंचे युवा, भेंट कीं चूड़ियां-बिंदी

बरही, मध्य प्रदेश : नगर परिषद बरही अंतर्गत विद्युत विभाग की अभूतपूर्व अघोषित विद्युत कटौती तथा लचर व्यवस्था के खिलाफ नगर के युवाओं ने अनूठा प्रदर्शन विद्युत विभाग के खिलाफ किया है।
बरही : बिजली दफ्तर पहुंचे युवा, भेंट कीं चूड़ियां-बिंदी
बरही : बिजली दफ्तर पहुंचे युवा, भेंट कीं चूड़ियां-बिंदीAjay Verma
Author:

बरही, मध्य प्रदेश। नगर परिषद बरही अंतर्गत विद्युत विभाग की अभूतपूर्व अघोषित विद्युत कटौती तथा लचर व्यवस्था के खिलाफ नगर के युवाओं ने अनूठा प्रदर्शन विद्युत विभाग के खिलाफ किया है। नगर के युवा नेता प्रवीण त्रिवेदी (जिला उपाध्यक्ष) किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी व नंदकिशोर गुप्ता (नंदू) मध्य प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारतीय जनता पार्टी व नगर के अन्य युवाओं के द्वारा यह प्रदर्शन किया गया है जिसमें ढोल नगाड़ों के साथ विद्युत विभाग पहुंचकर कनिष्ठ अभियंता के आगमन से ही संपूर्ण बिजली व्यवस्था लापरवाही की भेंट चढ़ चुकी है नारेबाजी की। कनिष्ठ अभियंता तथा लोकल कर्मचारियों के स्थानांतरण की मांग करते हुए शासन व विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध की सुगबुगाहट लगते ही कनिष्ठ अभियंता द्वारा अपना ऑफिस छोड़ अन्यत्र कहीं चले जाना तथा अपने मातहत कर्मचारियों को इस विरोध का सामना करने के लिए छोड़ जाना यह सिद्ध करता है कि कनिष्ठ अभियंता ने घोर लापरवाही की है। फल स्वरूप नगर के युवाओं ने कनिष्ठ अभियंता को विरोध स्वरूप चूड़ियां बिंदी देकर उनके मातहत कर्मचारियों को भेंट कर आरती उतारी।

विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है बार-बार बिजली का ट्रिप होना, लो वोल्टेज व हाई वोल्टेज की समस्या, किसी एक फेस का ना होना तथा सबसे महत्वपूर्ण विद्युत विभाग का कोई भी संपर्क सूत्र ना होना, फोन ना लगना आदि कई कारणों के चलते संपूर्ण बरही नगर विगत कई महीनों से बिजली की समस्या से जूझ रहा है लेकिन शासन व प्रशासन की लापरवाही प्रत्यक्ष दिखाई दे रही है इसके साथ ही किसान को पर्याप्त बिजली उपलब्ध ना होना, महीनों से जले ट्रांसफार्मर का न बदलना, बिजली बिल का अधिक आना, बिजली के लो वोल्टेज व हाई वोल्टेज के कारण घर के उपकरणों का जलना, बिजली विभाग में किसी भी प्रकार की सुनवाई का ना होना अन्य कई कारणों से युवाओं ने विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने विवश हुए हैं। विरोध में प्रमुख रूप से प्रवीण त्रिवेदी डब्बू भाजपा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, नवल सिंह चतुर्वेदी रेवाखंड हिन्दू परिषद प्रदेश महामंत्री, नंद किशोर गुप्ता नन्दू भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,विवेक बलराम तिवारी,पुष्पेंद्र महाराज, पी.डी दास लाला मूर्तिकार, दुर्गेश सोनी, मदन सोनी, मनोज सोनी (लाला), सौरभ सोनी, लाला ताम्रकार, अतुल यादव, सफीक खान, बादल बंसकार, शिवम महतेल, रजनीश सोनी, सुलभ सोनी, एवं नगर के अन्य जागरूक युवा उपस्थित रहे।

इनका कहना है :

वर्षा ना होने के कारण कुछ समस्याएं आ रही हैं, बिजली व्यवस्था सुचारू हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं, शीघ्र ही सुचारू बिजली व्यवस्था होगी।

विकास त्रिपाठी (कनिष्ठ अभियंता एमपीईबी), बरही मंडल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com