गांधीवाद तरीके से युवा कांग्रेस ने किया पेट्रोल की कीमत का विरोध

जिलेभर में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप में जाकर गाड़ियों में पट्रोल भरा रहे उपभोक्ताओं को फूल देकर पट्रोल की बढ़ी कीमतों से अवगत कराते हुए गांधीवादी तरीके से विरोध किया।
गांधीवाद तरीके से युवा कांग्रेस ने किया पेट्रोल की कीमत का विरोध
गांधीवाद तरीके से युवा कांग्रेस ने किया पेट्रोल की कीमत का विरोधShrisitaram Patel

अनूपपुर, मध्य प्रदेश। जिलेभर में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप में जाकर गाड़ियों में पट्रोल भरा रहे उपभोक्ताओं को फूल देकर पट्रोल की बढ़ी कीमतों से अवगत कराते हुए गांधीवादी तरीके से विरोध किया। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान और उनके साथियों के द्वारा कोयलांचल के पट्रोल पंप में जाकर लोगों को फूल भेट किए। वहीं, जिला मुख्यालय में विधानसभा अध्यक्ष राघवेन्द्र के नेतृत्व में युथ कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं ने उपभोक्ताओं को पेट्रोल पंप पहुंच कर बढ़ी कीमतों से अवगत कराते हुए फूल देकर गांधीवादी तरीके से वर्तमान भाजपा सरकार का विरोध किया।

जनविरोधी नीतियों के प्रति किया जागरूक :

युवा कांग्रेस द्वारा पुरे प्रदेश में पेट्रोल पंप एवं गैस गोदामों पर उपभोक्ताओं को गुलाब का फूल देकर बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के प्रति जागरूक किया गया, इसी क्रम में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व मे जिले के सभी पेट्रोल पंप मे युवा कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचकर उपभोक्ताओं को गांधीवादी तरीके से गुलाब का फूल देकर पेट्रोलियम पदार्थो की बेतहाशा मूल्य वृद्धि तथा मोदी व शिवराज सरकार की गलत नीतियों से अवगत कराया।

पुष्प देकर कराया अवगत :

पेट्रोलियम पदार्थो की बेतहाशा मूल्य वृद्धि को लेकर रविवार को जिले के कई पेट्रोल पंप पहुंच कर पुष्प के साथ उपभोक्ताओं को अवगत कराया जहां मुख्यालय में यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव राजीव सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रामलाल पटेल, जिला महासचिव सूर्यप्रकाश पटेल, जिला सचिव भगदानदास पटेल, जिला महासचिव राजूराम पटेल, अयोध्या पटेल, सत्यम पटेल, अनूप सिंह चंदेल, एहसान बेग, नवीन पटेल, राकेश पटेल, सुनील पटेल, बहादुर पटेल, विधानसभा सचिव संदीप पटेल, ज्ञानेन्द्र सिंह के साथ अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com