रविवार की बैठक के बाद लग सकता है महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन

देश में आज सबसे ज्यादा हालात महाराष्ट्र में बेकाबू है। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार कोरोना महामारी को रोकने को लेकर रविवार को कोविड-19 टास्क फोर्स के साथ बैठक के बाद इस पर अंतिम ऐलान करेगी।
रविवार की बैठक के बाद लग सकता है महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन
रविवार की बैठक के बाद लग सकता है महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउनSyed Dabeer Hussain - RE

महाराष्ट्र, भारत। देश में आज सबसे ज्यादा कोरोना के हालात महाराष्ट्र में बेकाबू है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले भी तेजी से महाराष्ट्र में ही बढ़ते नजर आरहे हैं। इतना है नहीं बल्कि पूरे देशभर में से जितने मामले हर दिन सामने आते हैं, उनमें से आधे से ज्यादा मामले सिर्फ महाराष्ट्र से ही सामने आ रहे हैं। ऐसे हालातों के बीच महाराष्ट्र में एक बार फिर लॉकडाउन लगने की आशंकाए जताई जा रही है। इस मामले में महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार कोरोना महामारी को रोकने को लेकर रविवार को कोविड-19 टास्क फोर्स के साथ बैठक के बाद इस पर अंतिम ऐलान करेगी।

रविवार के बाद लग सकता लॉकडाउन :

आज जहां एक तरफ पूरे देश में कोरोना से कोहराम मचा हुआ है। बीच में कोरोना के मामलों में कुछ कमी दर्ज करने के बाद एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, दूसरी तरफ भारत सरकार का जनता के लिए अभी भी यही सुझाव है कि, अधिक जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलने, मास्क पहने, 2 गज की दूसरी बनाए रखे और सावधानी रखें। हालांकि, देश में कोरोना की वैक्सीन का टीकाकरण भी उतनी ही तेजी से जारी है, लेकिन ऐसे हालातों के बीच शनिवार को महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार ने लॉकडाउन लागू करने की आशंका जताई है। उद्धव सरकार का कहना है कि, 'कोरोना से बने हालातों को रोकने के लिए राज्य में पूर्ण लॉकडाउन जरूरी है।'

रविवार को होगी बैठक :

दरअसल, रविवार को उद्धव ठाकरे सरकार की कोविड-19 टास्क फोर्स के साथ एक बैठक होगी। इस बैठक को करने के बाद लॉकडाउन कितने दिनों के लिए लागू होगा और इस दौरान किन-किन गतिविधियों के लिए छूट दी जाएगी और किन गतिविधियों को पूरी तरह रोक दिया जाएगा। इन फैसलों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। ये सभी फैसले टास्क फोर्स की बैठक में ही तय किए जाएंगे। वहीं, आज यानी शनिवार को CM उद्धव ठाकरे ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक के दौरान ही उद्धव ठाकरे ने कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू करने की आशंका जताई है।

फडणवीस और राज ठाकरे ने किया विरोध :

बताते चलें, CM उद्धव ठाकरे का कहना है कि, 'अब लॉकडाउन के अलावा कोई और चारा नहीं बचा है इसलिए, लॉकडाउन लगाना ही पड़ेगा।' हालांकि, इस बैठक में शामिल हुए विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने इस बात का विरोध किया हैं। इस विरोध के बाद ही तय किया गया कि, 'रविवार को टास्क फोर्स की बैठक में लॉकडाउन पर आखिरी फैसला लिया जाएगा।

नवाब मलिक का कहना :

आज हुई बैठक के बाद महाराष्ट्र सरकार के ही मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि, ''सख्त प्रोटोकॉल के बावजूद कोविड-19 के केस बढ़ रहे हैं, आने वाले दिनों में स्वास्थ्य ढांचे पर और दबाव बढ़ सकता है। मुख्यमंत्री कल टास्क फोर्स के साथ बैठक करेंगे, जिसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।'' कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख ने कहा, ''सरकार लॉकडाउन से बचना चाहती है इसलिए सख्त पाबंदियां और वीकेंड लॉकडाउन लगाना पड़ा। लेकिन इनका कोरोना केसों पर कोई असर नहीं दिख रहा है।''

अजीत पवार ने संवाददाताओं को बताया :

बैठक के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने संवाददाताओं को बताया कि, 'कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाना आवश्यक है। रविवार को टास्क फोर्स की बैठक होगी जिसमें लॉकडाउन लगाने पर फैसला लिया जाएगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com