Ashok Chavan Resigns: महाराष्ट्र के दिग्गज नेता अशोक चव्हाण ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया

महाराष्ट्र के दिग्गज नेता अशोक चव्हाण ने आज विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को अपना इस्तीफा सौंपा है।
Ashok Chavan Resigns: महाराष्ट्र के दिग्गज नेता अशोक चव्हाण ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया
Ashok Chavan Resigns: महाराष्ट्र के दिग्गज नेता अशोक चव्हाण ने कांग्रेस से इस्तीफा दियाRaj Express

हाइलाइट्स :

  • महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

  • कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने इस्तीफा दिया

  • अशोक चव्हाण के बीजेपी में जाने की संभावना

Ashok Chavan Resigns : महाराष्ट्र के दिग्गज नेता अशोक चव्हाण को लेकर आज सोमवार को एक बड़ी खबर सामने आई है कि, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस वर्किंग कमिटी के सदस्य अशोक चव्हाण ने कांग्रेस का साथ छोड़कर विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है।

इस दौरान अशोक चह्वाण ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को अपना इस्तीफा सौंपा है। इस्तीफा देने से पहले आज सुबह ही अशोक चव्हाण ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात की थी और कहा जा रहा है कि, मुलाकात के दौरान अशोक चव्हाण ने नार्वेकर से इस्तीफे की प्रक्रिया को समझा और मैं फिर आऊंगा यह कहकर कार्यालय से चले गए थे।

दरअसल, महाराष्‍ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब उनके भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की संभावना है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि, चव्हाण बीजेपी में शामिल होंगे, बीजेपी उन्हें राज्यसभा भेज सकती है। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी नेता चव्हाण को राज्य में मंत्री पद देने के खिलाफ हैं, इसलिए उन्हें राज्यसभा भेजा जा सकता है। बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि आज देर रात तक बीजेपी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है। तो वहीं, अशोक चव्हाण के साथ कांग्रेस नेता चंद्रकांत हंडोरे और नसीम खान के भी बीजेपी में जाने की अशंका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com