राम मंदिर पर उद्धव की टिप्पणी पर संग्राम- बीजेपी व राम जन्मभूमि के पुजारी ने की निंदा, जानें किसने क्या कहा..
हाइलाइट्स :
राम मंदिर पर उद्धव ठाकरे के बयान से छिड़ा सियासी संग्राम
कुछ लोग सत्ता के लालच में अपनी विचारधारा भूल गए- अनुराग ठाकुर
उद्धव ठाकरे द्वारा ऐसी कल्पना करना बिल्कुल गलत- पुजारी आचार्य सत्येन्द्र
दिल्ली, भारत। राम मंदिर पर आज साेमवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की टिप्पणी आई, जिस पर सियासी संग्राम छिड़ गया है। इस दौरान भाजपा समेत राम जन्मभूमि अयोध्या के प्रधान पुजारी ने उनके बयान पर तीखी निंदा की है।
दरअसल, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने आज सोमवार को अपने बयान में कहा, "मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि यह पूरा गठबंधन, जो पीएम मोदी के खिलाफ है, वोट के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। मैं भगवान राम से प्रार्थना करना चाहूंगा कि उन्हें कुछ सद्बुद्धि दें, ये एक शर्मनाक और अशोभनीय टिप्पणी है। हम इसकी निंदा करते हैं।"
इसके अलावा अयोध्या में राम जन्मभूमि के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने भी कहा- ऐसा कुछ नहीं होना...उद्धव ठाकरे द्वारा ऐसी कल्पना करना बिल्कुल गलत, बचकाना और नासमझी है। उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए। बाल ठाकरे की राम मंदिर के लिए जो भावना थी उसके विपरीत भावना उद्धव ठाकरे की हो गई है क्योंकि वे कांग्रेस के साथ चले गए हैं, वे अब कांग्रेस वाली भाषा बोलने लगे हैं।
कुछ लोग सत्ता के लालच में अपनी विचारधारा भूल गए :
तो वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, "बालासाहेब (शिवसेना के दिवंगत संस्थापक और उद्धव ठाकरे के पिता) ने आज क्या सोचा होगा और सत्ता के लालच में उद्धव ठाकरे आज क्या कर रहे हैं। कुछ लोग सत्ता के लालच में अपनी विचारधारा भूल गए हैं। जब सनातन धर्म के बारे में इतनी सारी बातें कही गईं तो राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे ने एक शब्द भी नहीं कहा।"
यह था ठाकरे का बयान :
बता दें कि, जलगांव में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, "आने वाले दिनों में राम मंदिर का उद्घाटन होगा...संभावना है कि उद्घाटन के लिए देशभर से कई हिंदुओं को बुलाया जाएगा और समारोह खत्म होने के बाद लोगों के लौटने पर वे गोधरा कांड जैसा कुछ कर सकते हैं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।